Indian Idol 2025: ‘Yaadon Ki Playlist’ के साथ लौट रहा भारत का सबसे लोकप्रिय सिंगिंग शो

Indian Idol 2025 नई थीम ‘Yaadon Ki Playlist’ के साथ लौट रहा है. 18 अक्टूबर से शुरू होने वाला यह सीजन पुराने यादगार गानों और आज की आवाजों का शानदार संगम पेश करेगा. शो में वाचाल जजों की टुकड़ी, प्रतियोगियों को मंत्रमुग्ध कर देगी.

By Pushpanjali | September 27, 2025 3:20 PM

Indian Idol 2025: भारत का सबसे लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो Indian Idol अपने नए सीजन के साथ दर्शकों के सामने आ रहा है. इस बार शो की थीम है ‘Yaadon Ki Playlist: Jahaan Awazein Aaj Wali Aur Gaane Aap Wale’. यह सीजन पुराने क्लासिक गानों और आज की युवा आवाजों का बेहतरीन मिश्रण लेकर आएगा. 18 अक्टूबर से प्रसारित होने वाला यह सीजन दर्शकों को एक भावनात्मक और संगीत से भरपूर यात्रा पर ले जाएगा.

जजों की स्टारकास्ट

इस बार शो के जज होंगे तीन जाने-माने संगीतकार और सिंगर- विशाल ददलानी, श्रेया घोषाल और बादशाह. इनकी विशेषज्ञता प्रतियोगियों को मार्गदर्शन देने, पुराने गानों में नया अंदाज जोड़ने और बेहतरीन प्रदर्शन करने में मदद करेगी. विशाल का अनुभव, श्रेया की मधुर आवाज और बादशाह की स्टाइलिश प्रस्तुतियां शो को एक नया ऊर्जा और रोमांच देंगी.

शो का इतिहास

2004 में अपने शुरुआत के बाद से Indian Idol भारत के सबसे पसंदीदा सिंगिंग रियलिटी शो में से एक बन गया है. इस शो ने देश को कई बेहतरीन कलाकार दिए हैं, जैसे अभिजीत सावंत, नेहा कक्कर और सलमान अली. शो की खासियत इसके भावनात्मक पल, प्रतियोगियों की प्रेरक कहानियां और शानदार प्रदर्शन हैं.

प्रतियोगियों और संगीत का जादू

‘Yaadon Ki Playlist’ सीजन में प्रतियोगी सिर्फ नए गीत नहीं गाएंगे बल्कि पुराने क्लासिक गानों को नए अंदाज में पेश करेंगे. यह सीजन संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा, जहां पुरानी यादें और नई प्रतिभा एक साथ मंच पर जीवित होती नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: सलमान खान ने स्पेशल अंदाज में मनाया तान्या मित्तल का बर्थडे, भेजा ये खास गिफ्ट, देखें VIDEO में