Indian Idol 13 Winner: ऋषि सिंह ने चमचमाती ट्रॉफी के साथ जीते 25 लाख रुपये, ऐसी है सिगिंग स्टार की पर्सनल लाइफ

ऋषि सिंह ने इंडियन आइडल 13 की चमचमाती ट्रॉफी के 25 लाख का नकद पुरस्कार, सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ एक रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट और कई रोमांचक पुरस्कार अपने नाम किया. बता दें कि इंडियन आइडल सीजन 13 को नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जज करते हैं.

By Budhmani Minj | April 3, 2023 8:50 AM

Indian Idol 13 Winner Rishi Singh: फेमस सिगिंग रियेलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 के विनर ऋषि सिंह बन गये हैं. उनके साथ फिनाले में टॉप 6 कंटेस्टेंट सोनाक्षी कर, शिवम सिंह, चिराग कोतवाल, बिदिप्ता चक्रवर्ती, देवोस्मिता रॉय ट्रॉफी के बीच कड़ी टक्कर थी. देवोस्मिता रॉय पहली रनरअप रहीं. ऋषि सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी बज था कि वो ट्रॉफी अपने नाम कर लेंगे. उनकी जादुई आवाज का दीवाना हरकोई था और कई बॉलीवुड सितारे उनकी तारीफ करते नजर आये थे.

ऋषि सिंह ने जीते 25 लाख रुपये

ऋषि सिंह ने इंडियन आइडल 13 की चमचमाती ट्रॉफी के 25 लाख का नकद पुरस्कार, एक मारुति सुजुकी की एसयूवी कार, सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ एक रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट और कई रोमांचक पुरस्कार अपने नाम किया. बता दें कि इंडियन आइडल सीजन 13 को नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जज करते हैं. हालांकि कुछ समय बाद नेहा ने शो से किनारा कर लिया था. इस शो के होस्ट आदित्य नारायण हैं.

ऋषि सिंह सिंगर हैं और गाने भी लिखते हैं

ऋषि का पूरा नाम ऋषि राज सिंह है. वह सिंगर हैं और गाने भी लिखते हैं. उनका जन्म 2003 में अयोध्या उत्तर प्रदेश में हुआ है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में कैम्ब्रियन स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. वह वर्तमान में उत्तराखंड के देहरादून में हिमगिरी ज़ी विश्वविद्यालय से अपने कॉलेज की पढ़ाई कर रहे हैं. उनके पिता का नाम राजेंद्र सिंह और माता का नाम अंजलि सिंह है.

Also Read: Allu Arjun Net Worth: महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं अल्लू अर्जुन,एक फिल्म के लिए लेते हैं इतनी फीस,जानें नेटवर्थ
इंडियन आइडल 13 में किया था शॉकिंग खुलासा

ऋषि ने इंडियन आइडल 13 के दौरान खुलासा किया था कि उनके पेरेंट्स उनके जैविक माता-पिता नहीं हैं. उन्हें उनके पैरेंट्स ने गोद लिया था. जब वो इंडियन आइडल के थियेटर राउंड के बाद घर गए तो उन्हें एक बात पता चली. ऋषि ने कहा था, अगर मैं इनके साथ नहीं होता तो मैं इस स्टेज तक नहीं पहुंच पाता. उन्होंने मुझे गोद लिया है और इतना सोच कर लगता था मैंने जिंदगी में जितनी गलती है, उसकी माफी मांगना चाहता हूं. मुझे भगवान मिल गए. मैं कहीं सड़ रहा होता, मैं कहीं मर रहा होता शायद, मैं कहां होता मुझे नहीं पता लेकिन मैं अगर यहां इनके साथ नहीं होता तो मैं इस स्टेज पर नहीं पहुंच पाता.

Next Article

Exit mobile version