MUDDY Teaser: अर्जुन कपूर ने लांच की भारत की पहली ऑफ-रोड मड रेस फिल्म ‘मड्डी’ का टीजर रिलीज, फैंस हुए काफी इंप्रेस

MUDDY Teaser: दिग्गज एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने भारत की पहली मड रेस पर आधारित फिल्म, मडी का टीजर जारी कर दिया है. अब अर्जुन कपूर ने फिल्म 'मड्डी' का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है जिसने फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है. फ़िल्म का मोशन पोस्टर विजय सेतुपति द्वारा पेश किया गया था जिसने सभी को काफी प्रभावित किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2021 10:42 PM

दिग्गज एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने भारत की पहली मड रेस पर आधारित फिल्म, मडी का टीजर जारी कर दिया है. अब अर्जुन कपूर ने फिल्म ‘मड्डी’ का टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है जिसने फैंस को काफी उत्साहित कर दिया है. फ़िल्म का मोशन पोस्टर विजय सेतुपति द्वारा पेश किया गया था जिसने सभी को काफी प्रभावित किया था. फिल्म में युवान, रिधान कृष्णा, अनुषा सुरेश और अमित शिवदास नायर प्रमुख कलाकार हैं और वही, हरीश पेराडी, आई एम विजयन और रेणजी पणिक्कर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन नए डायरेक्टर प्रगभाल (Pragabhal) कर रहे हैं जबकि इस फिल्म को PK7 क्रिएशन्स के बैनर तले प्रेमा कृष्णदास प्रोड्यूस करने वाले हैं.

कैसा है फिल्म का टीजर

ये एक एडवेंचर थ्रिलर फिल्म है. निर्देशक प्रगभाल को इस स्पोर्ट से काफी लगाव है और अपने इस लगाव के चलते ही उन्हें इस स्क्रिप्ट का आइडिया मिला. निर्देशक के अनुसार इस फिल्म में बदला, ड्रामा और कॉमेडी देखने को मिलेगी. निर्देशक ने फिल्म की शूटिंग को लेकर कहा- “मैंने फिल्म के मुख्य अभिनेताओं को ऑफ रोड रेसिंग की ट्रेनिंग दी थी, हमने किसी भी तरह के डुप्लीकेट का इस्तेमाल नहीं किया. मैं फिल्म के लिए ऐसे लोगों को ही चाहता था जो एडवेंचर के शौकीन हों और जो इस फिल्म में अपना जरूरी समय दे सकें. मेरे पास सबसे बड़ा चैलेंज था कि मैं दर्शकों को ऐसे स्पोर्ट एडवेंचर से इंट्रोड्यूस करवाऊं.”

एक्शन थ्रिलर का जन्म फिल्म निर्माता द्वारा ऑफ-रोड रेसिंग और उसके प्रति घनिष्ठ प्रेम के कारण हुआ है। इस फ़िल्म के लिए डॉ प्रगाबल ने गहन शोध किया है जो पांच वर्षों तक चला. निर्देशक ने फिल्म की शूटिंग को लेकर कहा- “मैंने फिल्म के मुख्य अभिनेताओं को ऑफ रोड रेसिंग की ट्रेनिंग दी थी, हमने किसी भी तरह के डुप्लीकेट का इस्तेमाल नहीं किया.”

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version