एम्पायर अवार्ड 2016 : विजेताओं की सूची में ‘स्टार वार्स” की दबंगई

लंदन : ‘2016 जेम्सन एम्पायर अवार्ड्स’ में ‘सर्वश्रेष्ठ साइंस-फिक्शन…फैंटेसी’, ‘सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स’ और ‘सर्वश्रेष्ठ निर्देशक’ सहित पांच पुरस्कार जीतकर ‘‘स्टार वार्स : द फोर्स अवेकेंस’ सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी है. फिल्म के निर्देशक जेजे अबराम्स को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है.... यहां पर आयोजित कार्यक्रम में लियोनार्डो डि-कैप्रियो के अभिनय वाली ‘द रेवनेन्ट’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2016 10:43 AM

लंदन : ‘2016 जेम्सन एम्पायर अवार्ड्स’ में ‘सर्वश्रेष्ठ साइंस-फिक्शन…फैंटेसी’, ‘सर्वश्रेष्ठ विजुअल इफेक्ट्स’ और ‘सर्वश्रेष्ठ निर्देशक’ सहित पांच पुरस्कार जीतकर ‘‘स्टार वार्स : द फोर्स अवेकेंस’ सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी है. फिल्म के निर्देशक जेजे अबराम्स को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है.

यहां पर आयोजित कार्यक्रम में लियोनार्डो डि-कैप्रियो के अभिनय वाली ‘द रेवनेन्ट’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड जीता. ‘स्टार वार्स : द फोर्स अवेकन्स’ के मुख्य अभिनेताओं डेजी रिडले और जॉन बोयेगा दोनों ने सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का पुस्कार हासिल किया. रिडले ने पुरस्कार ग्रहण करते हुये अपने संबोधन में कहा कि ‘इस फिल्म में महिला का किरदार निभाना अद्धभुत था. बोयेगा ने कहा कि अश्वेत और अल्पसंख्यक नस्ल के अभिनेताओं के लिए भूमिकाओं की कमी की शिकायत करने से लाभ नहीं था.