हैरी स्टाइल्स, कैंडल जेनर आ रहे एक दूजे के करीब

रीयलिटी टीवी स्टार केंडल जेनेर और वन डायरेक्शन स्टार हैरी स्टाइल्स अभी भी एक दूसरे के संपर्क में हैं.शोबिजस्पाई के मुताबिक दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए हैं. यहां तक कि दोनों के बीच एक दिन में 30 बार तक बातचीत हो जाती है.... दोनों को जानने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘‘दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2013 8:30 AM

रीयलिटी टीवी स्टार केंडल जेनेर और वन डायरेक्शन स्टार हैरी स्टाइल्स अभी भी एक दूसरे के संपर्क में हैं.

शोबिजस्पाई के मुताबिक दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए हैं. यहां तक कि दोनों के बीच एक दिन में 30 बार तक बातचीत हो जाती है.

दोनों को जानने वाले एक सूत्र ने बताया, ‘‘दोनों का आपस में लगाव काफी बढ़ गया है और दिनभर में 30 बार तक बातचीत हो जाती है.’’सूत्र के मुताबिक, ‘‘उन्होंने :केंडेल: संबंधों के बारे में अपनी बहन को कुछ नहीं बताया है लेकिन वह काफी रोमांचित हैं क्योंकि वाकई में वह हैरी को काफी पसंद करती हैं.’’