‘ट्रांसफॉर्मर’ में काम करेंगे मार्क के बच्चे

हॉलीवुड अभिनेता मार्क वालबर्ग और उनकी पत्नी रिया डरहम के बच्चे ‘ट्रांसफॉर्मर’ फिल्म की आने वाली श्रृंखला में नजर आएंगे. 42 वर्षीय अभिनेता ने एमटीवी न्यूज को बताया ‘‘मेरे बच्चे सिर्फ कैमियो की भूमिका में हैं लेकिन उन्होंने अच्छा काम किया है. हालांकि शूटिंग के दौरान बच्चे भीड़ देख कर घबरा गए थे.’’... अभिनेता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2013 10:55 AM

हॉलीवुड अभिनेता मार्क वालबर्ग और उनकी पत्नी रिया डरहम के बच्चे ‘ट्रांसफॉर्मर’ फिल्म की आने वाली श्रृंखला में नजर आएंगे. 42 वर्षीय अभिनेता ने एमटीवी न्यूज को बताया ‘‘मेरे बच्चे सिर्फ कैमियो की भूमिका में हैं लेकिन उन्होंने अच्छा काम किया है. हालांकि शूटिंग के दौरान बच्चे भीड़ देख कर घबरा गए थे.’’

अभिनेता को इस बात का डर था कि फिल्म में बच्चों के प्रदर्शन से अगर निर्देशक माइकल बे संतुष्ट नहीं होते हैं तो वह इस दृश्य को हटा भी सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो बच्चों का मनोबल गिर जाएगा. ‘ट्रांसफॉर्मर : एज ऑफ एक्सटिंक्शन’ फिल्म 27 जून 2014 को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होगी.