शादी निभाने को कठिन मानते हैं डेनियल क्रेग

हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रेग और उनकी पत्नी रशेल वीज ने अपने रिश्तों को हमेशा सुर्खियों से परे रखा है लेकिन ‘जेम्स ब्रांड’ के अभिनेता का मानना है कि शादी को बरकरार रखना एक कठिन काम है.... डेली एक्सप्रेस की खबरों के मुताबिक, पूर्व में अभिनेत्री फियोना लोउडोन के साथ दो साल तक शादीशुदा जिंदगी बिताने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 11:32 AM

हॉलीवुड अभिनेता डेनियल क्रेग और उनकी पत्नी रशेल वीज ने अपने रिश्तों को हमेशा सुर्खियों से परे रखा है लेकिन ‘जेम्स ब्रांड’ के अभिनेता का मानना है कि शादी को बरकरार रखना एक कठिन काम है.

डेली एक्सप्रेस की खबरों के मुताबिक, पूर्व में अभिनेत्री फियोना लोउडोन के साथ दो साल तक शादीशुदा जिंदगी बिताने वाले 45 वर्षीय क्रेग वर्ष 2011 में वीज के साथ परिणय सूत्र में बंध गये थे.

क्रेग ने कहा कि शादी निभाना कठिन है. हर किसी को इस पर काम करना है. और रिश्तों को सार्वजनिक तौर पर उजागर करना किसी भी पक्ष के हित में नहीं है.