बिना बिल चुकाये निकल लिये प्रिंस

पॉप स्टार प्रिंस का चेहरा उस समय शर्म से लाल हो गया जब वह रेस्तरां में खाने का बिल नहीं चुका पाए. दरअसल, वह रेस्तरां आने से पहले अपने पर्स में पैसे रख्ना भूल गए थे.... न्यूयार्क पोस्ट की खबरों के मुताबिक, ‘पर्पल रेन’ हिटमेकर अपने एक दोस्त के साथ खाना खाने के लिए कोस्टाटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2013 11:22 AM

पॉप स्टार प्रिंस का चेहरा उस समय शर्म से लाल हो गया जब वह रेस्तरां में खाने का बिल नहीं चुका पाए. दरअसल, वह रेस्तरां आने से पहले अपने पर्स में पैसे रख्ना भूल गए थे.

न्यूयार्क पोस्ट की खबरों के मुताबिक, ‘पर्पल रेन’ हिटमेकर अपने एक दोस्त के साथ खाना खाने के लिए कोस्टाटा रेस्तरां पहुंचे, लेकिन जब बिल चुकाने का समय आया तब जाकर उन्हें पता चला कि उनके पर्स में पैसे नहीं हैं.

अंत में प्रिंस की सुरक्षा टीम के एक सदस्य ने रेस्तरां प्रबंधक को घटना के बारे में बताया.

प्रबंधक इस बात पर सहमत हो गया कि गायक बाद में पैसा चुका सकते हैं.