टेलर स्विफ्ट और जेनिफर लोपेज ने एक साथ दी प्रस्तुति

स्टार गायिका टेलर स्विफ्ट और पॉप स्टार जेनिफर लोपेज ने एक कंसर्ट के दौरान मंच पर एक साथ प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.एस शोबिज की खबर के अनुसार, ‘जेन्नी फ्रॉम द ब्लॉक’ की विशेष प्रस्तुति के लिए लोपेज को स्विफ्ट अपने कंसर्ट में लेकर आईं.... लोपेज को मंच पर लाने से पहले स्विफ्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2013 10:55 AM

स्टार गायिका टेलर स्विफ्ट और पॉप स्टार जेनिफर लोपेज ने एक कंसर्ट के दौरान मंच पर एक साथ प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.एस शोबिज की खबर के अनुसार, ‘जेन्नी फ्रॉम द ब्लॉक’ की विशेष प्रस्तुति के लिए लोपेज को स्विफ्ट अपने कंसर्ट में लेकर आईं.

लोपेज को मंच पर लाने से पहले स्विफ्ट ने दर्शकों से पॉप स्टार की तारीफ की.इसके बाद दर्शकों की तालियों की जोरदार गड़गड़ाहट के बीच लोपेज मंच पर आईं और वर्ष 2002 का अपना चर्चित गीत गाया.