बीटल्स की तरह चर्चित होगा 1डी : हैरी स्टाइल्स

वन डाइरेक्शन स्टार हैरी स्टाइल्स का मानना है कि उनके ब्वॉय बैंड में मशहूर रॉक बैंड बीटल्स की तरह ही लोकप्रियता हासिल करने की क्षमता है.डेली एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, 19 वर्षीय गायक की ख्वाहिश है कि क्वीन(ब्रिटेन की महारानी )उन्हें सम्मानित करें और वह भी पॉल मैक्कार्टनी, मिक जैगर, एल्टन जॉन और टॉम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2013 10:39 AM

वन डाइरेक्शन स्टार हैरी स्टाइल्स का मानना है कि उनके ब्वॉय बैंड में मशहूर रॉक बैंड बीटल्स की तरह ही लोकप्रियता हासिल करने की क्षमता है.डेली एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, 19 वर्षीय गायक की ख्वाहिश है कि क्वीन(ब्रिटेन की महारानी )उन्हें सम्मानित करें और वह भी पॉल मैक्कार्टनी, मिक जैगर, एल्टन जॉन और टॉम जोन्स की श्रेणी में शामिल हों.

उन्होंने कहा, ‘‘हम भी बीटल्स की तरह बन सकते हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि हम सबसे बड़े बैंड बनेंगे और मुझे ऐसा होता हुआ भी प्रतीत भी होता है. एक न एक दिन मुझे नाइटहुड से जरुर सम्मानित किया जाएगा. कभी कभी तो मैं महारानी के साथ बैठक की कल्पना भी करता हूं.’’इस बैंड ने कई चर्चित गीत गाए हैं. बैंड में नियाल होरान, जायन मलिक लियाम पायने, हैरी स्टाइल्स और लुईस टॉमलिंसन शामिल हैं.