ईवा लोंगोरिया को मिलेगा हिस्पैनिक हेरीटेज पुरस्कार

हॉलीवुड अभिनेत्री ईवा लोंगोरिया को वाशिंगटन डीसी में आयोजित होने वाले इस साल के हिस्पैनिक हेरीटेज पुरस्कार समारोह में कम्यूनिटी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार समारोह में अभिनेता डिएगो लुना और गायिका लुकेरो को भी सम्मानित किया जाएगा.... ‘‘डेस्परेट हाउसवाईव्स’’ टीवी कार्यक्रम में गैरबिएल सोलिस की भूमिका से चर्चित हुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2013 11:04 AM

हॉलीवुड अभिनेत्री ईवा लोंगोरिया को वाशिंगटन डीसी में आयोजित होने वाले इस साल के हिस्पैनिक हेरीटेज पुरस्कार समारोह में कम्यूनिटी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार समारोह में अभिनेता डिएगो लुना और गायिका लुकेरो को भी सम्मानित किया जाएगा.

‘‘डेस्परेट हाउसवाईव्स’’ टीवी कार्यक्रम में गैरबिएल सोलिस की भूमिका से चर्चित हुई लोंगोरिया राजनीति में तेजी से सक्रिय हो रही हैं.

हिस्पैनिक हेरीटेज फाउंडेशन के अध्यक्ष और सीईओ जोस एंटोनियो टिजेरिनो ने कहा, ‘‘हिस्पैनिक हेरीटेज अवार्डस इस साल कुछ और लातिन नेताओं को सम्मानित करने को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं.’’