लोई करदाशियां, लामर ओडोम का नहीं टूटेगा रिश्ता

लॉस एंजिलिस: रियल्टी टीवी स्टार लोई करदाशियां और उनके पति लामर ओडोम का संबंध अभी खत्म नहीं हुआ है. करदाशियां की मां क्रिस जीनर ने कहा कि दोनों के बीच तलाक नहीं हो रहा है.... ‘शोबिज’ के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच खराब संबंध की अफवाह लगातार आ रही थी और लग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2013 9:26 AM

लॉस एंजिलिस: रियल्टी टीवी स्टार लोई करदाशियां और उनके पति लामर ओडोम का संबंध अभी खत्म नहीं हुआ है. करदाशियां की मां क्रिस जीनर ने कहा कि दोनों के बीच तलाक नहीं हो रहा है.

‘शोबिज’ के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच खराब संबंध की अफवाह लगातार आ रही थी और लग रहा था कि दोनों का रिश्ता टूट जाएगा.

बहरहाल, जीनर ने कहा है कि लोई और लामर में तलाक नहीं हो रहा है. इस संबंध में दोनों के बीच कोई बातचीत भी नहीं हुयी. दोनों के बीच रिश्तों में पिछले कुछ दिनों में तब तल्खी आयी जब कुछ महिलाओं ने बास्केटबॉल खिलाड़ी लामर के साथ रिश्ता होने का दावा किया था.