पूर्व पति के साथ देखी गयीं पामेला एंडरसन

अमेरिकी टीवी अभिनेत्री एवं सोशलाइट पामेला एंडरसन को हवाई के समुद्री तट पर अपने पूर्व पति रिक सालोमोन के साथ छुट्टियां मनाते देखा गया.यूएस पत्रिका की खबर के अनुसार पूर्व ‘बेवाच’ स्टार ने गुलाबी रंग की बिकनी पहन रखी थी.... सूत्रों के अनुसार इस पूर्व दंपति को हाल में एक दूसरे के साथ कई बार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2013 11:36 AM

अमेरिकी टीवी अभिनेत्री एवं सोशलाइट पामेला एंडरसन को हवाई के समुद्री तट पर अपने पूर्व पति रिक सालोमोन के साथ छुट्टियां मनाते देखा गया.यूएस पत्रिका की खबर के अनुसार पूर्व ‘बेवाच’ स्टार ने गुलाबी रंग की बिकनी पहन रखी थी.

सूत्रों के अनुसार इस पूर्व दंपति को हाल में एक दूसरे के साथ कई बार देखा गया. 46 वर्षीय एंडरसन ने अक्तूबर 2007 में सालोमोन से शादी की थी. उनकी शादी मार्च 2008 में टूट गयी.

सालोमोन और एंडरसन 2003 में एक सेक्स टेप से चर्चा में आए थे.