दादी के क्रियाकर्म के लिए भुगतान न करने के कारण रिहाना पर मुकदमा

आर एंड बी स्टार रिहाना की दादी के अंतिम संस्कार की व्यवस्था जिस कंपनी ने की थी उसने रिहाना पर यह कहते हुए मुकदमा कर दिया है कि अब तक उसे पूरा भुगतान नहीं मिल पाया है.टीएमजेड ऑनलाइन की खबर में कहा गया है कि रिहाना ने अपनी दादी का पार्थिव शरीर बारबाडोस लाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2013 11:38 AM

आर एंड बी स्टार रिहाना की दादी के अंतिम संस्कार की व्यवस्था जिस कंपनी ने की थी उसने रिहाना पर यह कहते हुए मुकदमा कर दिया है कि अब तक उसे पूरा भुगतान नहीं मिल पाया है.टीएमजेड ऑनलाइन की खबर में कहा गया है कि रिहाना ने अपनी दादी का पार्थिव शरीर बारबाडोस लाने के लिए एक कंपनी की सेवा ली थी. बाद में उनका अंतिम संस्कार किया गया था. इसके लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए थे.

कंपनी का दावा है कि पूरी व्यवस्था में 150,000 डालर से अधिक का खर्च आया था. लेकिन रिहाना ने उसे केवल एक चौथाई रकम ही दी और शेष राशि के भुगतान से इंकार करते हुए कहा कि राशि बहुत ज्यादा है.

रिहाना की दादी क्लारा ब्रैथवेट का जून 2012 में कैंसर से निधन हो गया था.