क्‍या इगी अजालिया को सेक्‍स टेप बेचने की मिली अनुमति?

हॉलीवुड की जानीमानी गायिका इगी अजालिया पर उनके फैंस ने दावा किया है कि उसे उसके अधिकारों पर हस्ताक्षर करने से उनके सेक्स टेप को बेचने की कानूनी अनुमति दे दी है. अजालिया ने कांट्रैक्‍ट पर साइन किया है.... टीएमजेड डॉट कॉम के अनुसार 24 वर्ष हेफेवाइन जो ब्‍यूटी मैनेजर ने भी बताया कि 2009 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2014 10:13 AM

हॉलीवुड की जानीमानी गायिका इगी अजालिया पर उनके फैंस ने दावा किया है कि उसे उसके अधिकारों पर हस्ताक्षर करने से उनके सेक्स टेप को बेचने की कानूनी अनुमति दे दी है. अजालिया ने कांट्रैक्‍ट पर साइन किया है.

टीएमजेड डॉट कॉम के अनुसार 24 वर्ष हेफेवाइन जो ब्‍यूटी मैनेजर ने भी बताया कि 2009 में उन्‍होंने भी एक एग्रीमेंट साइन किया था जिसके अनुसार,’दो बार ‘"’ किसी भी रिकॉर्डिंग, दृश्य चित्र का निर्माण करते है या बेचते हैं तो उसे बेचने और विज्ञापन देने के लिए उसे विशेष अधिकार दे दिया.

अजालिया ने अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की बात सामने आई है उसके अनुसार सेक्‍स टेप रिकॉर्ड और संगीत वीडियो के लिए वेबसाइट बनाने और मेजबान बनाए रखने के लिए कानूनी अधिकार देता है. वह गायक अपने मर्जी से उन टेपों का बेच सकते है.