पॉपस्‍टार मडोना के अंडरगार्मेंट्स होंगे नीलाम

अगर आप अमेरिकी पॉपस्‍टार मडोना के फैन हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. जानकारी के मुताबिक मडोना की इस्‍तेमाल की गयी चीजों की नीलामी होने वाली है. हालीवुड गायिका के द्वरा इस्‍तेमाल की गई समानों की नीलामी बेवर्ली हिल्‍स स्थित जूलियन के निलामीघर में होगी. इस बात की जानकारीगायिकाके प्रचारक रोजेन बर्ग ने एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2014 12:41 PM

अगर आप अमेरिकी पॉपस्‍टार मडोना के फैन हैं तो आपके लिए अच्‍छी खबर है. जानकारी के मुताबिक मडोना की इस्‍तेमाल की गयी चीजों की नीलामी होने वाली है. हालीवुड गायिका के द्वरा इस्‍तेमाल की गई समानों की नीलामी बेवर्ली हिल्‍स स्थित जूलियन के निलामीघर में होगी. इस बात की जानकारीगायिकाके प्रचारक रोजेन बर्ग ने एक वेबसाइट ‘एनवाईपोस्‍ट डॉट कॉम’ के माध्‍यम से दी. उन्‍होंने बताया कि ‘अगर यह आपको फिट होता है तो इन चीजों का इस्‍तेमाल अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य में ही करें.’

इसके साथ-साथ मडोना की लिखी गई डायरी जो उन्‍होंने 1988 में लि‍खी थीं वो भी निलाम की जाएगी. इस डायरी में ‘लेट नाइट पिद डेविड लेटरमैन’ में उनकी उपसथिति और उनके पति सिन पेन के साथ उनकी डेटिंग और उनके बीच तलाक के पर दस्‍तावेज संबंधी विस्‍तृत जानकारी है.

मडोना के फैन्‍स ‘ ए लीग ऑफ डेयर ऑन’ ‘एवीटा’ और ‘द नेक्‍स्‍ट बिग थिंग’ जैसी फिल्‍मों में पहने गये उनके कपडों कोनीलाम के लिए देख पाएंगे. साल 1979 में एक पत्रिका के लिए खिचीं गयी उनकी तस्‍वीर और मर्लिन मुनरो से प्रेरित उनकी लाल रंग की पोषाक के लि‍ए भी बोल लगाई जाएगी. प्रसंशक मडोना के ‘मटिरियल गर्ल’ में पहने गए ड्रेस पर बोली लगाएंगे.

सेक्‍सी गायिका मडोना के प्रचारक ने कहा कि उन्‍हें नहीं लगता कि यह सब चीजें पॉपस्‍टार मडोना की निजी संपत्ति है क्‍योंकि ड्रेसेज को एक बार उपयोग में लाने के बाद इन्‍हें डिजायनरों को वापस कर दिया जाता है.