पिता की रोक-टोक से खफ़ा हैं ब्रिटनी

लॉस एंजेलिस: जानी मानी पॉपस्‍टार ब्रिटनी स्‍पीयर्स अपने पिता की रोक टोक से आजकल खफ़ा नजर आ रही हैं. दरअसल बात यह है कि उनके पिता जेमी स्‍पीयर्स अपनी बेटी के सारे फाइनेंसियल डिसिजन खुद लेते हैं. अपने पिता की यह बात शायद ब्रिटनी को नहीं भा रही है.... एक वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2014 12:50 PM

लॉस एंजेलिस: जानी मानी पॉपस्‍टार ब्रिटनी स्‍पीयर्स अपने पिता की रोक टोक से आजकल खफ़ा नजर आ रही हैं. दरअसल बात यह है कि उनके पिता जेमी स्‍पीयर्स अपनी बेटी के सारे फाइनेंसियल डिसिजन खुद लेते हैं. अपने पिता की यह बात शायद ब्रिटनी को नहीं भा रही है.

एक वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार साल 2008 में उनके पिता और वकील एंड्र वॉलेट ने मिलकर उनके सारे व्‍यावसायिक मुद्दे देख रहे थे. जिस बजह से वह काफी नाराज थ‍ीं. वह चाहती थीं कि इन सब पर नि‍र्णयलेने की स्‍वतंत्रता उन्‍हें मिले ताकि वो अपने प्रेमी डेविड लुकाडो से शादी कर सकें.

सुत्रों के मुताबिक ब्रिटनी का अपने प्रेमी डेविड के साथ कभी अच्‍छा रिश्‍ता नहीं रहा है. लेकिन वो उनसे शादी करना चाहती है. ब्रिटनी अपने पिता के रोक-टोक से परेशान हो चुकी हैं.

वह इस नियंत्रण से बाहर आना वाहती हैं. जबकि ब्रिटनी के दोस्‍तों को नहीं लगता है कि वो अभी इतना मैच्‍योर हुई हैं कि वे अपने पैसों की देखरेख खुद कर सकती हैं. हलांकि ब्रिटनी के डाक्‍टरों का भी मानना है कि ब्रिटनी अभीअपनेनि‍र्णय खुद लेने के लिए सक्षम नहीं हैं.