प्रेग्नैंसी के दौरान फिर न्यूड हुई क्रिस्टीना
वाशिंगटन:अपने हर प्रेग्नैंसी के दौरान न्यूड होने वाली मशहूर गायिका क्रिस्टीना एग्विलेरा ने एक बार फिर एक पत्रिका के लिए अपने कपड़े उतार दिये हैं. खबरों की माने तो क्रिस्टीना इन दिनों प्रेग्नेंट हैं.... यह उनका दूसरा बच्चा है. डेली मेल में छपी खबर के अनुसार 33 वर्षीय गायिका को अपने शरीर में हुए बदलाव […]
वाशिंगटन:अपने हर प्रेग्नैंसी के दौरान न्यूड होने वाली मशहूर गायिका क्रिस्टीना एग्विलेरा ने एक बार फिर एक पत्रिका के लिए अपने कपड़े उतार दिये हैं. खबरों की माने तो क्रिस्टीना इन दिनों प्रेग्नेंट हैं.
यह उनका दूसरा बच्चा है. डेली मेल में छपी खबर के अनुसार 33 वर्षीय गायिका को अपने शरीर में हुए बदलाव से बेहद प्यार है और उन्होंने इसी अवस्था में वी मैग्जीन के लिए नग्न तस्वीरें खिंचवाई हैं.
शुक्रवार को ऑनलाइन जारी एक तस्वीर में वह दिख रही हैं. उनका एक हाथ कमर पर है, जबकि दूसरा सिर पर. इस बारे में एग्विलेरा ने कहा, ‘एक महिला के रूप में मुझे अपनी गर्भावस्था पर गर्व है. पत्रिका को अपनी इस तस्वीर को मैंने पूरे आत्मविश्वास और निडर होकर समर्पित किया है.
गौरतलब है कि गायिका के मंगेतर 28 वर्षीय मैथ्यू रटलर हैं और संभावना है कि इस महीने वह पिता बन जाएंगे. उल्लेखनीय है कि पहले बच्चे के जन्म के समय भी इस गायिका ने एक पत्रिका के लिए न्यूड तस्वीरें खिंचवाईं थीं.
