स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम को तगड़ा झटका, जानें पूरा मामला

मुंबई : स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम को तगड़ा झटका लगने की उम्मीद जतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि मार्वल की इस साल रिलीज हुई तीसरी फिल्म को तमिल रॉकर्स द्वारा टारगेट बनाने का काम किया गया है. तमिल रॉकर्स बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की पायरेसी करता है, जिसकी वजह से मेकर्स को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2019 9:33 AM

मुंबई : स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम को तगड़ा झटका लगने की उम्मीद जतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि मार्वल की इस साल रिलीज हुई तीसरी फिल्म को तमिल रॉकर्स द्वारा टारगेट बनाने का काम किया गया है. तमिल रॉकर्स बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की पायरेसी करता है, जिसकी वजह से मेकर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है.

यहां आपको बता दें कि तमिल रॉकर्स द्वारा फिल्म को ऑनलाइन अवेलेबल करवा दिया जाता है जिस वजह से इंटरनेट पर लीक होने से मेकर्स सहित पूरी स्टारकास्ट को परेशान होती है और ऐसा ही कुछ अब टॉम हॉलेंड स्टारर फिल्म स्पाइडर मैन: फार फ्रॉम होम के साथ हुआ है.

खबरों की मानें तो, मार्वेल की इस साल रिलीज हुई यह तीसरी फिल्म है जो कि अब तमिल रॉकर्स के निशाने पर आ चुकी है. 28 जून को फिल्म चीन और जापान में रिलीज की गयी थी. हालांकि अब यह इंटरनेट पर लीक हो चुकी है. यह फिल्म सिर्फ तमिल रॉकर्स पर ही नहीं बल्कि कई और टोरेंट वेबसाइट्स पर भी लीक हुई है जिसकी क्वालिटी कम ही बतायी जा रही है.