Avengers Endgame ने रचा इतिहास, कमाई 300 करोड़ के पार

Avengers Endgame ने भारत के बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई का नया परचम लहरा दिया है. फिल्‍म ने रिलीज के 10वें दिन 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. भारत में सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली य‍ह फिल्‍म बॉलीवुड फिल्‍मों के लिए खतरा बनकर उभरी है. एंथनी रुसो के निर्देशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 12:20 PM

Avengers Endgame ने भारत के बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई का नया परचम लहरा दिया है. फिल्‍म ने रिलीज के 10वें दिन 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. भारत में सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली य‍ह फिल्‍म बॉलीवुड फिल्‍मों के लिए खतरा बनकर उभरी है. एंथनी रुसो के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म ने रविवार को 21 करोड़ 75 लाख रुपये की कमाई की. फिल्‍म ने पहले हफ्ते 260.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे हफ्ते 52.55 करोड़ की कमाई की.

एवेंजर्स एंडगेम ने सबसे पहले ‘कृष 3’ और ‘उरी द सर्जिकल स्‍ट्राइक’ के लाइफटाइम कलेक्‍शन को पछाड़ा. अब इस फिल्‍म ने दीपिका पादुकोण-शाहिद कपूर-रणवीर सिंह की पद्मावत ने 302 करोड़, सलमान खान की सुल्‍तान के 300 करोड़ और धूम 3 के 284 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्‍शन को पछाड़ दिया है.

एवेंजर्स की वर्ल्‍ड वाइड कमाई अब 2.188 बिलियन डॉलर हो गई है. एवेंजर्स ने 10 दिनों में इस मुकाम का हासिल किया है. वहीं साल 1997 में आई हॉलीवुड फिल्‍म टाइटैनिक को इस आंकड़े को छूने में 11 दिन लगे थे.

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्‍म की कमाई की जानकारी दी. फिल्‍म ने (दूसरा सप्‍ताह) शुक्रवार को 12.50 करोड़, शनिवार को 18.30 करोड़, रविवार को 21.75 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्‍म ने अभी तक कुल मिलाकर 372.56 करोड़ की कमाई कर ली है.