पीटर मैह्यू का निधन, ‘स्टार वॉर्स” में च्युबाका के किरदार से हुए थे फेमस

लॉस एंजिलिस : ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्टार वॉर्स’ में वूकी योद्धा च्युबाका का किरदार निभाकर दुनियाभर में कई प्रशंसकों का दिल जीतने वाले अभिनेता पीटर मैह्यू का निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे.... उनके परिवार ने बृहस्पतिवार को अभिनेता के ट्विटर अकाउंट पर बयान जारी करके जानकारी दी कि मैह्यू का मंगलवार को टेक्सास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 2:49 PM

लॉस एंजिलिस : ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्टार वॉर्स’ में वूकी योद्धा च्युबाका का किरदार निभाकर दुनियाभर में कई प्रशंसकों का दिल जीतने वाले अभिनेता पीटर मैह्यू का निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे.

उनके परिवार ने बृहस्पतिवार को अभिनेता के ट्विटर अकाउंट पर बयान जारी करके जानकारी दी कि मैह्यू का मंगलवार को टेक्सास स्थित उनके घर में निधन हो गया। ब्रितानी मूल के अभिनेता मैह्यू एक पुलिसकर्मी के बेटे थे. उनका कद सात फुट तीन इंच था.

वह लंदन के एक अस्पताल में काम करते थे तभी ‘स्टार वॉर्स’ के फिल्म निर्माता चार्ल्स श्नाइर ने उनमें एक अभिनेता देखा. उनकी पहली फिल्म ‘सिनबाद एंड द आई ऑफ द टाइगर’ थी लेकिन उन्हें पहचान ‘स्टार वॉर्स’ से मिली. मैह्यू के परिवार में उनकी पत्नी एंगी और तीन बच्चे हैं.