YouTube पर आ रहा है प्रियंका चोपड़ा का नया शो, जानें क्या है इसमें खास

लॉस एंजिलिस : यूट्यूब ने अदाकारा प्रियंका चोपड़ा के एक नये शो की घोषणा की है. ‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ के मुताबिक ‘बेवाच’ की अदाकारा ‘इफ आई कुड टेल यू जस्ट वन थिंग’ को होस्ट करेंगी.... नये शो में उनके सफर का जिक्र होगा. इसमें वह प्रेरणादायी लोगों से मुलाकात और दुनिया को बदलने के लिए उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 7:48 PM

लॉस एंजिलिस : यूट्यूब ने अदाकारा प्रियंका चोपड़ा के एक नये शो की घोषणा की है. ‘हॉलीवुड रिपोर्टर’ के मुताबिक ‘बेवाच’ की अदाकारा ‘इफ आई कुड टेल यू जस्ट वन थिंग’ को होस्ट करेंगी.

नये शो में उनके सफर का जिक्र होगा. इसमें वह प्रेरणादायी लोगों से मुलाकात और दुनिया को बदलने के लिए उनकी सलाह के बारे में बात करेंगी.

गूगल के मालिकाना हक वाली कंपनी ने न्यूयार्क सिटी में ब्रांड कास्ट कार्यक्रम में इसकी घोषणा की. यूट्यूब ने घोषणा की है कि ‘ब्राइट’ फिल्म के स्टार विल स्मिथ 25 सितंबर को अपने 50वें जन्मदिन पर एक हेलिकॉप्टर से बंजी जंप करने पर सहमत हो गये हैं. आयोजन ‘विल स्मिथ : द जंप ऑफ’ का लाइव प्रसारण होगा.