Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: वैभवी हंकारे के जाते ही इन 7 स्टार्स पर गिरेगा गाज, मेकर्स दिखाएंगे बाहर का रास्ता
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में अब वैभवी हंकारे नजर नहीं आती. शो से उनका किरदार खत्म कर दिया गया है. अब सुनने में आ रहा है कि वैभवी के बाद अब इन 7 सितारों का भी पत्ता शो से कट सकता है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो गुम है किसी के प्यार में इन दिनों अपने ट्रैक नहीं बल्कि कलाकारों की वजह से चर्चा में है. सीरियल में वैभवी हंकारे बाहर हो चुकी है और उनकी जगह भाविका शर्मा ने ले ली है. भाविका पहले भी इस शो में काम करती थी, लेकिन जब नयी कहानी शुरू हुई तब मेकर्स ने उनका ट्रैक खत्म कर दिया था. अब मेकर्स ने गिरती टीआरपी को देखते हुए भाविका की री-एंट्री करवा दी है. इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि वैभवी के जाने के बाद अब किस किरदार का पत्ता कट सकता है.
वैभवी हंकारे के साथ इन सितारों का भी शो से कटेगा पत्ता?
गुम है किसी के प्यार में से वैभवी हंकारे का ट्रैक को खत्म हो चुका है. अब कहा जा रहा है कि उनके साथ ही अब कई कलाकारों का शो से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. बीते दिन मीडिया रिपोर्टस में बताया गया कि सीरियल में तेजू का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस समीक्षा सूद का किरदार खत्म हो रहा है. इसके अलावा अभय भार्गव, सई देओधर, मृणाली शिरके, तिशा कपूर, हीमाक्षी उज्जैन, मीरा सारंगे का भी ट्रैक खत्म हो सकता है. हालांकि मेकर्स ने ऑफिशियली अभी तक कुछ कंफर्म नहीं किया है.
हितेश भारद्वाज ने क्यों ठुकराया गुम है किसी के प्यार का ऑफर
इंडिया फोरम से बातचीत में हितेश भारद्वाज ने बताया कि मेकर्स ने उनसे भी दोबारा से शो में एंट्री करने के लिए अप्रोच किया था. एक्टर ने कहा, मेरे लिए भी अच्छा होता अगर मैं गुम है किसी के प्यार का पार्ट होता, लेकिन मैं श्योर हूं कि इस पल पर नहीं हुआ है तो कुछ अच्छा है इसमें. एक्टर ने कहा वह ये शो को ले लेते अगर उन्होंने अपने नये प्रोजेक्ट आमी डाकिनी को साइन नहीं किया होता तब. उन्हें लगता है कि गुम है किसी के प्यार ने उनके करियर को अच्छा बनाया है.
