Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये शख्स अभीरा और कावेरी को देगा धमकी, इस वजह से हुई थी गीतांजलि और अरमान की शादी, खुला राज
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि गीतांजलि, अरमान के पास जाने की कोशिश बार-बार कर रही है. अरमान उसे मना करता है. दूसरी तरफ वह अभीरा को बताता है कि किस हालात में उसकी शादी गीतांजलि से हुई है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि मायरा कुकिंग कंपीटीशन के बारे में बात करती है. अभीरा कहती है कि अब और प्रतियोगिता नहीं होगी. मायरा कहती है कि अगर वह जीत गए तो उनका रिसॉर्ट और बढ़ेगा. अभीरा कंपीटीशन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करेगी. मायरा इसपर बहुत ज्यादा खुश हो जाएगी. दूसरी तरफ गीतांजलि, अरमान के करीब आने की कोशिश करती है. हालांकि अरमान कहता है कि वह दोनों साथ नहीं रह सकते. तभी किसी की चिल्लाने की आवाज आती है. कुछ मेहमान रिसॉर्ट में भूत होने का दावा करते हैं. अरमान और कावेरी उन्हें समझाते हैं कि भूत नहीं होते.
अरमान कहेगा अभीरा से अपने दिल की बात
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा, अरमान और गीतांजलि को लेकर परेशान होती है. अरमान उसे समझाता है कि गीतांजलि से उसकी शादी जबरदस्ती हुई है. अभीरा को पता चलता है कि उस दिन अरमान कोर्ट उससे शादी करने आया था. अरमान उसे अपनी सिचुएशन समझने के लिए कहता है. अभीरा उसे अपनी पत्नी गीतांजलि के पास लौटने के लिए कहता है. अरमान उसके करीब आता है और वह उसे रोकती है. अभीरा रोती है और भगवान से उसकी जिंदगी से खेलने की शिकायत करती है.
मिश्रा देगा अभीरा और कावेरी को धमकी
दूसरी तरफ रिसॉर्ट में गेस्ट भूत होने की शिकायत करते हैं. रिसॉर्ट की प्रतिष्ठा बचाने के लिए अभीरा इस मामले की जांच करने में लग जाती है. इसके साथ ही एक नये रहस्य की शुरुआत शो में होगी. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा, मिश्रा से भिड़ती है. वह उसपर अपना गुस्सा निकालता है. मिश्रा, कावेरी और अभीरा को धमकाता है कि उन्होंने उसे रिसॉर्ट से निकालकर बहुत बड़ी गलती की है.
