Vikram Gokhale: वरिष्ठ अभिनेता विक्रम गोखले की मौत की खबर को बेटी ने बताया झूठा, बोलीं- दुआ कीजिए

वरिष्ठ अभिनेता विक्रम गोखले की मौत की खबरें हर जगह चल रही है. हालांकि उनके निधन की खबरों पर उनकी पत्नी और बेटी ने खंडन किया है. उनकी पत्नी ने कहा कि वो अभी जिंदा है.

By Divya Keshri | November 24, 2022 7:55 AM

Vikram Gokhle Health: वरिष्ठ अभिनेता विक्रम गोखले (Vikram Gokhle) की मौत की खबर झूठी है. हालांकि बीते रात से विक्रम गोखले की मौत की खबर चल रही थी. जिसके बाद फैंस काफी दुखी हो गए थे और उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे थे. इस बीच अब खबर आ रही है कि एक्टर का निधन नहीं हुआ है. वह वेंटिलेटर पर है. इस बारे में उनकी बेटी ने कहा कि वो लाइफ सपोर्ट पर है.

विक्रम गोखले हैं जिन्दा

विक्रम गोखले के निधन की खबर को उनकी बेटी ने एएनआई को बताया, वह अभी भी गंभीर है और लाइफ सपोर्ट पर है. उनका निधन नहीं हुआ है. उनके लिए प्रार्थना करते रहे. वहीं, एक्टर की पत्नी वृषाली गोखले ने भी बताया कि उनकी मौत नहीं हुई है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने कहा कि, वह कल दोपहर कोमा में चले गए थे. उसके बाद से उन्होंने छूने का जवाब नहीं दिया. वह वेंटिलेटर पर है. डॉक्टर कल सुबह तय करेंगे कि क्या करना है.

वृषाली गोखले ने कही ये बात

वृषाली गोखले ने बताया कि उनकी पति विक्रम गोखले 5 नवंबर से दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में हैं. उन्होंने बताया कि हालांकि पहले उनकी हालत में सुधार हुआ था, लेकिन फिर स्थिति खराब हो गई. उन्हें दिल और किडनी जैसी प्रॉब्लम है. साथ ही बताया कि उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बन्द कर दिया है.

Also Read: Vikram Gokhale: वरिष्ठ अभिनेता विक्रम गोखले की हालत गंभीर

इन फिल्मों में विक्रम गोखले ने किया है काम

विक्रम गोखले ने 26 साल की अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘परवाना’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. ये फिल्म साल 1971 में आई थी. इसके अलावा एक्टर ने ‘अग्निपथ’, ‘खुदा गवाह’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘ये रास्ते हैं प्यार के’, ‘दे दना दन’, ‘मिशन मंगल’, ‘दिल से’, ‘हिचकी’ और ‘भूल भुलैया’ में काम किया है. फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में वो ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता के रोल में दिखे थे. इसके अलावा उन्होंने कई मराठी फिल्मों में काम किया है. मराठी फिल्म अनुमती में दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड था.

Next Article

Exit mobile version