फिल्म और टीवी सीरियल्स के शूटिंग की मिली अनुमति, प्रकाश जावड़ेकर ने जारी की SOP, इन नियमों का करना होगा पालन

Prakash Javadekar releases sop to resume shooting : सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों का निर्माण शुरू करने के लिए एसओपी (SOP) जारी किया है. कोराना वायरस के कारण फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन सरकार ने अब फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के लिए शूटिंग शुरू करने की अनुमति दे दी है. इसकी घोषणा आज की गई है. एसओपी में बताया गया है कि जो किरदार निभा रहे हैं वो मास्क नहीं लगाएंगे और बाकी सभी मास्क लगाएंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2020 12:56 PM

Prakash Javadekar releases sop to resume shooting : सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों का निर्माण शुरू करने के लिए एसओपी (SOP) जारी किया है. कोराना वायरस के कारण फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन सरकार ने अब फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के लिए शूटिंग शुरू करने की अनुमति दे दी है. इसकी घोषणा आज की गई है. एसओपी में बताया गया है कि जो किरदार निभा रहे हैं वो मास्क नहीं लगाएंगे और बाकी सभी मास्क लगाएंगे. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम फिल्म और टीवी कार्यक्रम की शूटिंग के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर रहे हैं. फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग अब फिर से शुरू की जा सकती है. उन्होंने कहा कि शूटिंग फिर से शुरू होने से अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.

जारी किये गये एसओपी में बताया गया है कि शूटिंग के दौरान कैमरे के सामने कलाकार और उनके सहयोगी मास्क नही पहनेंगे पर अन्य लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. शूटिंग के समय दर्शक उपस्थित नही रहेंगे. शूटिंग के दौरान सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करना होगा.

एसओपी शूट स्थानों और अन्य कार्य स्थानों पर पर्याप्त उचित दूरी को सुनिश्चित करता है. साथ ही इसमें उचित स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षात्मक उपकरणों के लिए प्रावधान सहित उपाय शामिल हैं.

Also Read: जिया खान का हाथ पकड़े नजर आए इस वीडियो में महेश भट्ट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये VIDEO

‘कम से कम संपर्क’ एसओपी में मूलभूत है. ये कम से कम शारीरिक संपर्क और हेयर स्टाइलिस्टों द्वारा पीपीई, प्रॉप्स शेयर करना और दूसरों के बीच मेकअप कलाकारों द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version