सुशांत ने अंकिता लोखंडे के लिए मलाड में खरीदा था 4.5 करोड़ का फ्लैट, खुद भर रहे थे EMI

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में प्रवर्त्तन निदेशालय (ED) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में मालूम चला है कि सुशांत मलाड में 4.5 करोड़ रुपये के एक फ्लैट के की किश्त भर रहे थे. एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि ये शायद वही फ्लैट है जिसमें अंकिता लोखंडे रह रही हैं. अंकिता, सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड हैं. बता दें कि सुशांत मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है और जांच कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2020 10:21 PM

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में प्रवर्त्तन निदेशालय (ED) की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में मालूम चला है कि सुशांत मलाड में 4.5 करोड़ रुपये के एक फ्लैट के की किश्त भर रहे थे. एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि ये शायद वही फ्लैट है जिसमें अंकिता लोखंडे रह रही हैं. अंकिता, सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड हैं. बता दें कि सुशांत मामले में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है और जांच कर रही है.

ईडी ने सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपये गायब होने को लेकर यह केस दर्ज किया है. इसकी जांच के क्रम में ईडी लगातार रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से भी पूछताछ कर रही है. बताया गया कि रिया चक्रवर्ती ने भी पूछताछ के दौरान इस फ्लैट का जिक्र किया था और उन्होंने बताया था कि सुशांत चाह कर भी अंकिता से ये फ्लैट खाली करने को नहीं कह पा रहे थे जबकि वो इसकी ईएमआई भर रहे थे.

सूत्रों के मुताबिक पिछले कई महीनों से सुशांत असकी किश्त भर रहे हैं. फ्लैट की कुल रकम की कुछ ही राशि अब शेष बची है. आपको बता दें कि सुशांत सिंह के आत्महत्या के बाद से अंकिता ने बेबाकी से कई बातें बतायी हैं. लेकिन उन्होंने कभी भी इस फ्लैट का जिक्र नहीं किया है. अंकिता ने मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की थी.

Also Read: Sushant Singh Rajput Death: जिया और सुशांत दोनों की मौतों में चौंकाने वाली समानताएं, एक्‍ट्रेस की मां ने किया खुलासा

एजेंसी ने कहा कि हम सुशांत के खाते से दूसरे खातों में पैसे की आवाजाही और इसका उद्देश्य पता लगाने के लिए लेनदेन को खंगाल रहे हैं. सुशांत के बैंक खाते के माध्यम से किये गये भुगतान के तरीके का अध्ययन करने के लिए एजेंसी सभी बैंकिंग लेनदेन विवरण इकट्ठा कर रही है. सूत्र ने यह भी बताया कि 15 करोड़ रुपये में से, लगभग 2.7 करोड़ रुपये का भुगतान सुशांत के द्वारा करों के रूप में किया गया था.

ईडी इस बात की भी छानबीन कर रही है कि रिया और उनके भाई शोविक ने एक साथ मिलकर सुशांत के साथ कंपनियां कैसे बनाईं. रिया विविडरेज रियालिटिक्स कंपनी की निदेशक हैं, जबकि उनका भाई शोविक फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्ड फाउंडेशन के निदेशक हैं. ईडी सुशांत और भाई-बहनों के बैंक खातों में हर वित्तीय लेनदेन की जानकारी जुटाने में लगी है.

Posted by: Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version