पंचतत्व में विलीन एसपी बालासुब्रमण्यम, नम आंखों से दी गई विदाई

SP Balasubrahmanyam Funeral : बॉलीवुड के मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) अब नहीं रहे. 74 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. एसपी बालासुब्रमण्यम का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो गया. उनके पार्थिव शरीर को तिरुवल्लूर जिले के तमराइपक्कम ले जाया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2020 1:46 PM

SP Balasubrahmanyam Funeral : बॉलीवुड के मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) अब नहीं रहे. 74 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. एसपी बालासुब्रमण्यम का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो गया. उनके पार्थिव शरीर को तिरुवल्लूर जिले के तमराइपक्कम ले जाया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान बंदूकों की सलामी भी दी गई.

एसपी बालासुब्रमण्यम के आखिरी दर्शन के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे पहुंचे. साथ ही राजनेता भी उनको श्रद्धांजलि देते नजर आए. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार रात चेन्नई के बाहर रेड हिल्स पर स्थित उनके फार्महाउस पर पहुंचा था. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शुक्रवार को कहा था कि प्रसिद्ध गायक एस पी बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना संक्रमित थे और चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती थे. कुछ समय से एसपी बालासुब्रमण्यम बीमार थे, हालांकि बीच में वो ठीक हो गए थे. लेकिन फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. जिसके बाद उनका निधन हो गया. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद गायक को 5 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से ही उनका इलाज एमजीएम हेल्थकेयर में चल रहा था. 13 अगस्त को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था.

Also Read: SP Balasubrahmanyam Death: कोरोना संक्रमित मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन, 74 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपने करियर में 40000 से भी अधिक गाने गाए. उन्होंने पांच भाषाओँ तेलुगू, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में भी गाया. 8 फरवरी 1981 को एसपी बालासुब्रमण्यम ने सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक 12 घंटे में 21 कन्नड़ गाने रिकॉर्ड किए थे. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. एसपी बालासुब्रमण्यम एक दिन में 19 तमिल गाने और 16 हिंदी गाने भी रिकॉर्ड किया था.

Next Article

Exit mobile version