पति राज कुंद्रा के बारे मे पूछने पर फूटा शिल्पा शेट्टी का गुस्सा, बोलीं- ‘उसके जैसी दिखती हूं क्या?’

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में जमानत मिल गई हैं, लेकिन अभी तक शिल्पा से उनके बारे में पूछा जाता है. हाल ही में एक इवेंट में राज से जुड़े एक सवाल पर एक्ट्रेस भड़क गई और उन्होंने इसका करारा जवाब दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2021 5:19 PM

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) बीते 2 महीनों से लाइमलाइट में बने हुए हैं. पॉर्नोग्राफी केस में राज को जुलाई में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद शिल्पा से भी पुलिस ने पूछताछ की थी. वहीं, सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था. हालांकि अब राज जेल से बाहर हैं, लेकिन उनसे जुड़े सवाल एक्ट्रेस का पीछा नहीं छोड़ रहे.

शिल्पा शेट्टी हाल ही में मीडिया पर भड़क गई, जब उनसे उनके पति राज कुंद्रा को लेकर सवाल किया गया. शिल्पा वैसे तो इस मामले में कुछ भी बोलने से कतराती है, लेकिन इस बार वो खुद को रोक नहीं पाई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिल्पा शेट्टी से जब राज कुंद्रा को लेकर सवाल किया गया.

इसपर शिल्पा शेट्टी ने जवाब देते हुए कहा कि, मैं राज कुंद्रा हूं? मैं उसके जैसी लगती हूं? नहीं नहीं, मैं कौन हूं?’ एक्ट्रेस फिर कहती है, ‘मैं वाकई इस पर भरोसा करती हूं कि एक सेलेब्रिटी के तौर पर आपको कभी शिकायत नहीं करनी चाहिए ना कभी खुद को एक्सप्लेन नहीं करना चाहिए. ये मेरी जिंदगी की फिलॉसिपी रही है.’

Also Read: शाहिद कपूर से फैन ने पूछा-बच्चे या बीवी, किसे संभालना है ज्यादा मुश्किल?एक्टर ने दिया ऐसा जवाब जो हो गया वायरल

गौरतलब है कि राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनाने और उसे अलग- अलग एप्स पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. राज करीब 64 दिन बाद 21 सितंबर को जेल से बाहर आए थे. कोर्ट ने उन्हें 50,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दिया था.

राज कुंद्रा को जमानत मिलने के बाद शिल्पा शेट्टी ने एक अपने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा था, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था. इस पोस्ट में लिखा था, ‘इंद्रधनुष का अस्तित्व ये बताने के लिए ही है कि एक बुरे तूफान के बाद भी खूबसूरत चीजें हो सकती हैं.’

Also Read: जब कपिल शर्मा से इस वजह से ‘नाराज’ हो गई थी भूरी, कॉमेडी किंग ने फिर किया था ये खास काम

Next Article

Exit mobile version