शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी का निधन, इस वजह से दो हफ्ते पहले ही किया गया था अस्‍पताल में भर्ती

sharman joshi father arvind joshi passes away nanavati hospital mumbai bud : बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी (Sharman Joshi) के पिता अरविंद जोशी (Arvind Joshi) का आज निधन हो गया. उन्‍होंने मुंबई के नानावटी अस्‍पताल में अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 84 साल थी. वे एक जानेमोन गुजराती थिएटर आर्टिस्ट और डायरेक्टर थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2021 12:25 PM

Arvind Joshi passes away : बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी (Sharman Joshi) के पिता अरविंद जोशी (Arvind Joshi) का आज निधन हो गया. उन्‍होंने मुंबई के नानावटी अस्‍पताल में अंतिम सांस ली. उनकी उम्र 84 साल थी. वे एक जानेमोन गुजराती थिएटर आर्टिस्ट और डायरेक्टर थे. ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी दी कि, अरविंद जोशी 29 जनवरी को इस दुनिया को छोड़कर चले गए. उनके निधन पर फिल्म अभिनेता परेश रावल ने भी दुख जताया हैं.

बताया जा रहा है कि उन्‍हें दो हफ्ते पहले नानावटी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. वे बढ़ती उम्र संबंधी परेशानियों से जूझ रहे थे. खबरों के अनुसार, आज विले पार्ले स्थित श्‍मशान घाट में उनका अंतिम संस्‍कार किया जाएगा. बता दें कि अरविंद की शादी फिल्म अभिनेता प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा से हुई थी.

परेश रावल ने अरविंद जोशी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए लिखा,’ भारतीय रंगमंच को अपूरणीय क्षति, भारी मन के साथ हम जानेमाने अभिनेता श्री अरविंद जोशी को अलविदा कहते हैं. एक बहुमुखी अभिनेता, एक निपुण थीस्पियन, वे शब्द हैं जो मेरे प्रदर्शन के बारे में सोचते समय दिमाग में आते हैं. शरमन जोशी और उसके परिवार के साथ मेरी पूरी संवेदना। ओम शांति.’


Also Read: The Kapil Sharma Show को ये रिएलिटी शो करेगा रिप्‍लेस, जानें कब से होगा ऑन एयर

बता दें कि, अरविंद जोशी गुजराती थियेटर जगत का एक जानामाना नाम है. उन्‍होंने न सिर्फ गुजराती फिल्‍मों में काम किया है, बल्कि उन्‍होंने शोले, इत्‍तेफाक और अपमान की आग जैसी कई चर्चित हिंदी फिल्‍मों में भी काम किया है.

Next Article

Exit mobile version