शाहरुख खान की ‘पठान’ की तारीफ में कंगना रनौत ने कही जो बात, जानकर उड़ जाएंगे होश, IMDb पर मिली इतनी रेटिंग

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टरार फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला दिया है. पठान का क्रेज ऐसा है कि पहले दिन ही मूवी ने 50 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. कंगा रनौत ने भी मूवी की तारीफ की है.

By Divya Keshri | January 26, 2023 9:50 AM

शाहरुख खान (ShahRukh Khan) के फैंस ने किंग खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए चार साल का लंबा इंतजार किया. आखिरकार 25 जनवरी को फिल्म पठान (Pathaan) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से जबरदस्त रिव्यूज मिल रहे है. पठान ने उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है. आईएमडीबी (IMDb) पर भी मूवी को अच्छी रेटिंग मिली है. दूसरी तरफ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मूवी की तारीफ की है.

IMDb पर पठान को मिली इतनी रेटिंग

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टरार फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला दिया है. पठान का क्रेज ऐसा है कि पहले दिन ही मूवी ने 50 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. IMDb रेटिंग की बात करें तो इसे 6.8 की एवरेज रेटिंग मिली है. अभी तक इसे 21,314 लोगों ने वोट दिए है, हालांकि ये थोड़ा बदल भी सकता है. फिल्म को 49.3% लोगों ने 10 रेटिंग दी है, जबकि 5.6% लोगों ने 9 रेटिंग दी है.

कंगना रनौत ने की पठान की तारीफ

शाहरुख खान की फिल्म पठान की तारीफ हर कोई कर रहा है. इस लिस्ट में कंगना रनौत का भी नाम शामिल है. एक्ट्रेस ने अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी की रैप-अप पार्टी में पठान के बारे में बात की. पंगा गर्ल ने कहा कि, पठान अच्छा कर रही है. ऐसी फिल्में चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिन्दी सिनेमा वाले पीछे रह गए है. हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है.

Also Read: Pathaan BO Collection Day 1: ओपनिंग डे पर ‘पठान’ की दहाड़, KGF-पुष्पा को शाहरुख खान की फिल्म ने छोड़ा पीछे
फिल्म ‘पठान’ ने कमाए इतने करोड़

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाए हुए है. शाहरुख के अलावा इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के शुरुआती अनुमानों की मानें तो मूवी ने 52.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालांकि ये शुरुआती आंकडे है, इसमें हल्का फेर बदल हो सकता है. पठान ने एसएस राजामौली की बाहुबली 2, ‘पुष्पा: द राइज’ और केजीएफ को पीछे छोड़ दिया.

Next Article

Exit mobile version