इस अफवाह पर भड़का सलमान खान का गुस्सा, बोले- कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Salman Khan angry on rumours related to film casting: सुपरस्‍टार सलमान खान (Salman Khan) इनदिनों अपने नए गाने 'तेरे बिना' को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. लेकिन इस बीच एक अफवाह को लेकर सलमान खान का गुस्‍सा फूट पड़ा है. उन्‍होंने ट्वीट कर गलत अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दे डाली है.

By Budhmani Minj | May 14, 2020 2:24 PM

सुपरस्‍टार सलमान खान (Salman Khan) इनदिनों अपने नए गाने ‘तेरे बिना’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. लेकिन इस बीच एक अफवाह को लेकर सलमान खान का गुस्‍सा फूट पड़ा है. उन्‍होंने ट्वीट कर गलत अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दे डाली है. हाल ही ऐसी अफवाह उड़ी थी कि सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं और उन्‍होंने कास्टिंग को लेकर एजेंट भी रखे हैं. अब सलमान ने इसे लेकर ट्वीट किया है.

उन्‍होंने एक पोस्‍ट शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’मत करो अफवाहों पर भरोसा.’ इस पोस्‍ट में लिखा गया है कि,’ यह साफ किया जाता है कि न तो मैं और न ही ‘सलमान खान फिल्म्स’ किसी भी आनेवाली फिल्म के लिए कास्टिंग कर रहे हैं. हमने भविष्‍य में आनेवाली किसी भी फिल्‍म के लिए कोई भी कास्टिंग एजेंट नहीं रखा है.’

इस पोस्‍ट में आगे लिखा गया है कि,’ कृपया ऐसे किसी भी मेल और मैसेज का भरोसा न करें. अगर सलमान खान फिल्म्स या मेरे नाम का किसी भी दूसरी चीज के लिए गलत इस्‍तेमाल किया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’

बता दें कि सलमान खान इनदिनों अपने पनवेल स्थित अपने फॉर्महाउस में हैं. हाल ही में उनका सॉन्‍ग ‘तेरे बिना’ रिलीज किया गया था. इस गाने में वह जैकलीन फर्नांडीज संग रोमांस करते नजर आए थे. इस पूरे गाने को सिर्फ सलमान खान के फॉर्महाउस पर फिल्‍माया गया था.

Also Read: सलमान खान के साथ ‘तेरे बिना’ सॉन्‍ग में दिख रही ये बच्‍ची कौन है? VIDEO

दरअसल सलमान कुछ समय के लिए फॉर्महाउस पर समय बिताने पहुंचे थे, जिसके बाद देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया, जिसकी वजह से सुपरस्‍टार यहीं फंस गये. हालांकि सलमान इस टाइम का बखूबी इस्‍तेमाल कर रहे हैं. सुपरस्‍टार ने यहीं से कोरोना वायरस पर बना गाना प्‍यार करोना (Pyar Karona) रिलीज किया था. सलमान खान के परिवार के साथ फॉर्महाउस पर जैकलीन, यूलिया वंतूर और वलूचा डी सूजा भी अपने बच्‍चों के साथ हैं.

वहीं सलमान खान ने हाल ही में जरूरतमंदों के लिए बैलगाड़ी और ट्रैक्टर में राशन भरकर भेजा था. अब उन्‍होंने Being Haangryy नाम से फूड ट्रक की शुरुआत की है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें फूड ट्रक पर Being Haangryy लिखा हुआ और इससे जुड़े कर्मचारी लाइन में लगे आम लोगों को एक-एक कर राशन के जरूरी सामान बांट रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में यह ट्रक मुंबई के खार रोड स्थित स्‍टेशन के बाहर खड़ा दिख रहा है. बीइंग ह्यूमन सलमान खान का ब्रैंड है.

गौरतलब है कि सलमान खान ने लॉकडाउन की घोषणा के बाद ही फिल्म इंडस्ट्री के 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का ऐलान किया था. पहली किश्त के रूप में उन्होंने 6 करोड़ रुपये की धनराश‌ि 20 हजार वर्कर्स को दी थी.

Next Article

Exit mobile version