कंगना रनौत के ड्रग्‍स वाले दावे पर रवीना टंडन का रिएक्‍शन, कह दी ये बड़ी बात

raveena tandon reaction on kangana ranaut claim that 99 percent of bollywood uses drugs actress says this bud: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड में ड्रग के दुरुपयोग को लेकर काफी मुखर रही हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि बॉलीवुड के 99 प्रतिशत लोग ड्रग्‍स का सेवन करते हैं. जब वकील महेश जेठमलानी ने बयान पर बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल उठाया तो अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2020 12:17 PM

Raveena Tandon Tweet: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड में ड्रग के दुरुपयोग को लेकर काफी मुखर रही हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने एक इंटरव्‍यू में कहा था कि बॉलीवुड के 99 प्रतिशत लोग ड्रग्‍स का सेवन करते हैं. जब वकील महेश जेठमलानी ने बयान पर बॉलीवुड की चुप्पी पर सवाल उठाया तो अभिनेत्री रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रवीना टंडन ने लिखा,’ वैश्विक स्तर पर, 99 प्रतिशत जज, नेता, बाबू, अधिकारी और पुलिस भ्रष्ट होते हैं. लेकिन यह बयान सबके लिए जेनरिक डिस्क्रिप्शन नहीं है. लोग समझदार हैं. वह अच्‍छे या बुरे के बीच का अंतर समझते हैं. कुछ खराब सेब पूरी टोकरी को खराब नहीं करते हैं. इसी तरह हमारी इंडस्ट्री में भी अच्छे और बुरे लोग हैं.” अभिनेत्री ने महेश जेठमलानी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है.

महेश जेठमलानी ने अपने ट्वीट में लिखा था,”एक बॉलीवुड अभिनेत्री एक टीवी चैनल पर निजी ज्ञान का दावा करने के लिए एक गंभीर आरोप लगाती है, जिसमें 99% बॉलीवुड नशीली दवाओं का सेवन करते हैं. इंडस्‍ट्री के एक भी व्यक्ति ने इसका विरोध नहीं किया. जनता को इस बहरेपन से क्‍या मैसेज जायेगा.’

Also Read: सुब्रमण्यम स्वामी ने फिर साधा महेश भट्ट पर निशाना, ट्वीट में लिखा- क्‍या सिनेमा के दादा ने अपना धर्म बदल लिया है?

दरअसल, कंगना ने हाल ही में अपने ट्वीट में बॉलीवुड को बुलीवुड (Bullywood) लिखते हुए जिक्र किया था कि, ‘अगर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो Bullywood में प्रवेश करती है तो कई ए लिस्टर्स सलाखों के पीछे होंगे. यदि ब्लड टेस्ट भी किए जाते हैं तो कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे. आशा है पीएमओ इंडिया स्वच्छ भारत मिशन के तहत Bullywood कहलाने वाले गटर की सफाई करेगी.’

कंगना रनौत ने एक और ट्वीट में लिखा था, ‘मुझे भी बॉलीवुड में ऐसा अनुभव हुआ है. सक्सेसफुल होने के बाद कई पार्टियों में जाने के बाद मुझे फिल्मी सितारों के ड्रग्स कनेक्शन का पता चला है. बॉलीवुड का संबंध ड्रग्स, अय्याशी और माफिया से रहा है.’ कंगना रनौत ने लिखा था, ‘फिल्म इंडस्ट्री में कोकीन सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला नशा है. करीब-करीब हर हाउस पार्टी में कोकीन का इस्तेमाल होता है. इसे शुरुआत में फ्री दिया जाता है. आपने पार्टी के दौरान कब कोकीन का इस्तेमाल कर लिया इसका पता लगाना काफी मुश्किल है.’

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version