रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन, भोला स्टार अजय देवगन सहित ये सेलेब्स हुए इमोशनल

दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की पत्नी और रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है. वह 74 वर्ष की थीं. रिपोर्टों के अनुसार, मुंबई के एक अस्पताल में उनका निधन हुआ. अब बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

By Ashish Lata | April 20, 2023 2:22 PM

दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा की पत्नी और रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार मुंबई के लीलावती अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली है. वह 74 वर्ष की थीं. उन्हें निमोनिया होने का पता चलने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके परिवार में उनके बेटे, फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा और अभिनेता उदय चोपड़ा और बहू रानी मुखर्जी हैं. पामेला के मृत्यु के बाद, यश राज फिल्म्स ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया.

जावेद अख्तर ने किया ट्वीट

अपने इंडस्ट्री मित्रों के बीच पाम के रूप में भी जानी जाने वाली, पामेला ने हाल ही में 2023 नेटफ्लिक्स सीरीज द रोमैंटिक्स में उपस्थिति दर्ज कराई थी. आज उनके निधन के बारे में ट्वीट करते हुए जावेद अख्तर ने कहा, “आज पाम जी, श्री यश चोपड़ा की पत्नी का निधन हो गया है. वह एक महान महिला थीं. बुद्धिमान, शिक्षित, और मजाकिया. मेरे जैसे जिन्होंने यश जी के साथ मिलकर काम किया है, वे उनकी पटकथा और संगीत में उनके योगदान के बारे में जानते हैं. वह एक असाधारण व्यक्ति थीं.”


पामेला चोपड़ा को बॉलीवुड हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “आरआईपी पाम आंटी.” अजय देवगन ने लिखा, ‘इस दुख की घड़ी में आदि, रानी, उदय और चोपड़ा परिवार के सभी सदस्यों के साथ मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं. RIP आदरणीय पाम चोपड़ा जी. शांति.” पामेला चोपड़ा ने अपने दिवंगत पति के निधन के बाद से उनके सम्मान में कई पुरस्कार बटोरे हैं. डेंगू के कारण लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए जाने के एक हफ्ते बाद यश चोपड़ा की 2012 में कई अंगों के काम करना बंद कर देने से मौत हो गई थी. यश चोपड़ा, जिन्होंने 27 सितंबर, 2012 को अपना 80 वां जन्मदिन मनाया, ने अपने पांच दशक में कभी कभी, सिलसिला, चांदनी और दिल तो पागल है जैसी हिट फिल्मों के साथ बॉलीवुड में एक ब्रांड बनने के लिए हिंदी सिनेमा में रोमांस का चेहरा बदल दिया था.


Also Read: Pathaan X Tiger का धमाकेदार टीजर आउट, जबरदस्त एक्शन करते दिखे शाहरुख और सलमान खान, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

Next Article

Exit mobile version