Oscar Nomination 2023: आरआरआर से पहले ये फिल्में ऑस्कर के लिए हो चुकी हैं नॉमिनेटेड, लिस्ट में मदरइंडिया शामिल

Oscar Nomination 2023: ऑस्कर अवॉर्ड को लेकर दर्शकों में एक अलग ही क्रेज रहता है. हर साल कई भारतीय फिल्में नॉमिनेटेड होती हैं, लेकिन फाइनल्स तक जाते-जाते रेस से बाहर हो जाती है. ऐसे में क्या आपको पता है कि अब तक तीन भारतीय फिल्मों ऑस्कर नॉमिनेशन के फाइनल तक पहुंची है.

By Ashish Lata | January 25, 2023 12:11 PM

Oscar Nominations 2023: ऑस्कर 2023 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. बीते दिनों ऑस्कर ने अपनी फाइनल नॉमिनेशन लिस्ट जारी की थी, जिसमें भारत की कुछ बेहतरीन फिल्मों ने अपनी जगह बनाई. लिस्ट में एसएस राजामौली की आरआरआर के नाटू-नाटू सॉन्ग शामिल है. इसके अलावा डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म श्रेणी में भारत की ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ और डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ को ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट किया गया है. इससे पहले भी कई ऐसी फिल्में रहीं हैं, जो ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड हुई, हालांकि फाइनल्स में अब तक दो फिल्में ही पहुंच पाई है.

Oscar Nomination: मदर इंडिया हुई थी नॉमिनेटेड

ऑस्कर फाइनल में जाने वाली सबसे पहली फिल्म थी, मदर इंडिया (Mother India). ये फिल्म महज एक वोट से अवॉर्ड जीतने में असफल रही थी. मदर इंडिया 1957 की भारतीय महाकाव्य ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन महबूब खान ने किया है और इसमें नरगिस, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार और राज कुमार ने अभिनय किया था. फिल्म की कहानी राधा (नरगिस) नाम की एक गरीबी से पीड़ित गांव की महिला की कहानी है, जो अपने पति की अनुपस्थिति में, अपने बेटों को पालने और एक चालाक साहूकार के खिलाफ जीवित रहने के लिए संघर्ष करती है.

साल 1988 में सलाम बॉम्बे भी हुई नॉमिनेट

मदर इंडिया के बाद जो फिल्म ऑस्कर तक पहुंची थी, वो 1988 में आई मीरा नायर की फिल्म सलाम बॉम्बे (Salaam Bombay) है. ये फिल्म मीरा नायर द्वारा निर्देशित, सह-लिखित और सह-निर्मित भारतीय हिंदी भाषा की ड्रामा फिल्म है. फिल्म भारत के सबसे बड़े शहर बॉम्बे (अब मुंबई) की झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के दैनिक जीवन को दर्शाती है. इसमें शफीक सैयद, रघुवीर यादव, अनीता कंवर, नाना पाटेकर, हंसा विट्ठल और चंदा शर्मा हैं.

Also Read: Pathaan Movie Review: शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की जोड़ी ने एक बार फिर बड़े पर्दे पर मचाया धमाल, पढ़ें रिव्यू
लगान को भी ऑस्कर में मिली थी जगह

साल 2001 में आई आमिर खान की फिल्म लगान (Lagaan) ने बॉक्स ऑफिस के कई सारे रिकॉर्ड तोड़े थे. ये फिल्म भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेटेड हुई थी. आशुतोष गोवारिकर द्वारा लिखित और निर्देशित 2001 की भारतीय हिंदी भाषा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. लगान की कहानी में ब्रिटिश एक गांव पर कब्जा करते हैं और उनके करों का भुगतान करने से बचने के लिए एक दांव के रूप में क्रिकेट का खेल खेलते हैं.

Next Article

Exit mobile version