शूटिंग करते हुए सेट पर बेहोश होकर गिर पड़ी नुसरत भरूचा, जानें अब कैसी है तबीयत

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. हालांकि अब उनकी हालत ठीक है और डॉक्टर ने उन्हें 15 दिन तक आराम करने के लिए कहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2021 2:27 PM

Nushrratt Bharuccha hospitalised : ‘प्यार का पंचनामा’ फेम एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर बिजी चल रही हैं. शूटिंग के दौरान ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के हिन्दुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि फिल्म की शूटिंग फिलहाल रोक दी गई. वहीं, डॉक्टर ने उनका चेकअप करने के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

दरअसल, नुसरत भरूचा लव रंजन की फिल्म के लिए शूट कर रही थी. इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई और वो बेहोश होकर गिर गई. हालांकि डॉक्टर ने उन्हें काम से ब्रेक लेकर 15 दिन तक आराम करने के लिए कहा है. बता दें कि नुसरत ने इस फिल्म के लिए 23- 24 दिन की शूटिंग पूरी कर लिया है.

‘मेरी तबीयत और ज्यादा…’

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए नुसरत भरूचा ने कहा कि, मैं इस फिल्म की शूटिंग के दौरान पास के होटल में रह रही थी क्योंकि सेट पास में था. लगभग तीन- चार हफ्ते की शूटिंग के बाद मुझे कमजोरी महसूस हुई. मुझे लगा कि कुछ दिन बाद में ठीक हो जाउंगी, दूसरे दिन मेरी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई.

Also Read: The Kapil Sharma Show : इस सीजन होगा कपिल के शो में फुल ऑन मस्ती, अर्चना पूरन सिंह ने दिया लेटेस्ट अपडेट

‘मुझे वील चेयर के सहारे…’

एक्ट्रेस ने आगे बताया, मैंने सेट पर जाने का फैसला लिया लेकिन वहां मेरी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद मुझे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल पहुंचने के बाद भी मेरी तबीयत बहुत खराब थी. जिसके बाद मुझे वील चेयर के सहारे ऊपर ले जाया गया. मेरा ब्लड प्रेशर 65/55 तक गिर गया था.

जानें अब कैसी है एक्ट्रेस की तबीयत

नुसरत फिलहाल घर पर रहकर ही अपना ख्याल रख रही हूं. उनका सारा चेकअप हो चुका है अब वो पूरी तरह से ठीक महसूस कर रही है. मुझे अस्पताल से 7 दिनों बाद छुट्टी मिली. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें फिल्म के सेट पर वर्टिगो अटैक हो गया था और इस वजह से वो सेट पर बेहोश हो गई थी. नुसरत ने बताया कि डॉक्टर ने कहा कि यह शायद तनाव के कारण हुआ.

Next Article

Exit mobile version