MS Dhoni Movie: किक्रेट के बाद अब फिल्मों में महेंद्र सिंह धोनी का जलवा, पहली फिल्म का पोस्टर हुआ आउट

भारतीय टीम में अपना जलवा दिखाने के बाद अब महेंद्र सिंह धोनी फिल्म जगत में कदम रखने जा रहे हैं. उनकी प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'लेट्स गेट मैरिड' का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. आइये जानते हैं किस दिन रिलीज होगी फिल्म, कौन होगा हीरो-हिरोइन...

By Ashish Lata | January 27, 2023 5:51 PM

किक्रेट की दुनिया के सबसे कूल कैप्टन और भारतीय टीम को दो वर्ल्ड कप जिता चुके पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अब मनोरंजन जगत में कदम रखने जा रहे हैं. उनके प्रोडक्शन धोनी एंटरटेनमेंट के तहत पहली तमिल फिल्म ‘लेट्स गेट मैरिड’ (Lets Get Married) का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के स्टारकास्ट का भी खुलासा कर दिया है.

लेट्स गेट मैरिड का मोशन पोस्टर रिलीज

लेट्स गेट मैरिड का निर्देशन रमेश थमिलमनी करेंगे. इसमें हरीश कल्याण और इवाना मुख्य भूमिका में होंगे. फिल्म के टाइटल की घोषणा करते हुए, धोनी एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हम साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हैं, धोनी एंटरटेनमेंट का पहला प्रोडक्शन #LGM – #LetsGetMarried! टाइटल लुक मोशन पोस्टर आउट.”



रोड ट्रिप पर आधारित है फिल्म

मोशन पोस्टर को देखकर लग रहा है कि फिल्म एक रोड ट्रिप पर आधारित है. इसे एक रोमांटिक ड्रामा बताया जा रहा है. बिग बॉस तमिल के पूर्व प्रतियोगी हरीश कल्याण को प्यार प्रेमा कधल, धर्म प्रभु और ओह मन्ना पेन्ने जैसे प्रोजेक्ट के लिए जाना जाता है. दूसरी ओर, इवाना को हाल ही में तमिल कॉमेडी, लव टुडे में देखा गया था. बाकी कलाकारों की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जानी बाकी है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसकी परिकल्पना धोनी एंटरटेनमेंट की प्रबंध निदेशक साक्षी सिंह धोनी ने की है.


Also Read: Masaba Gupta Wedding: नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने बॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा संग रचाई शादी, देखें वेडिंग फोटोज

महेंद्र सिंह धोनी के बारे में

महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट जगत का किंग कहा जाता है. जब वह फील्ड में आते थे, तो दर्शक उनका हेलीकॉप्टर शॉर्ट देखने के लिए इंतजार करते थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप और साल 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी. धोनी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर्स में होती है. उनका कैच और खेलने का अंदाज आज भी फैंस मिस करते हैं. जू वह बैटिंग करने आते थे, तो चारो ओर माही-माही की गूंज होती थी.

Next Article

Exit mobile version