कॉमेडियन कुणाल कामरा पर भड़की कंगना रनौत, जाने क्यों दोनों के बीच छिड़ी ट्वीट वॉर

मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की तुलना भारतीय योगी सदगुरू संग किए जाने के बाद अब ट्विटर पर दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.दरअसल कंगना ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बॉलिवुड की तीखी आलोचना करते हुए शो बिजनस को जहरीला बताया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2020 10:16 PM

मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की तुलना भारतीय योगी सदगुरू संग किए जाने के बाद अब ट्विटर पर दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.दरअसल कंगना ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बॉलिवुड की तीखी आलोचना करते हुए शो बिजनस को जहरीला बताया था. इसके बाद कुणाल कामरा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कंगना की तुलना भारतीय आध्यात्मिक गुरु सदगुरु से कर दी थी. कंगना को यही बात बुरी लग गई है.

इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कुणाल कामरा ने कंगना की तुलना आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु से कर दी थी। इसपर कंगना ने जवाब देते हुए लिखा- ‘ये मूर्ख लोग मेरे संघर्ष, बौद्धिकता, आध्यात्मिक गहराई, हिम्मत, सफलता और उपलब्धियों का श्रेय किसी ताकतवार आदमी को देने के लिए बेकरार हैं. इनके कमजोर अहंकार को इतनी चोट पहुंचा रहा है कि मैं कैसे मैं खुद अपने बलबूते पर सफल हुई हूं और अपनी शर्तों पर जिंदगी जी रही हूं। इससे समझौता करो।’

इसके जवाब में कामरा ने लिखा, ‘मैं सोच रहा हूं कि आप जैसी किसी सशक्त महिला को वाई-सुरक्षा की जरूरत कैसे पड़ सकती है, जहां पुरूष जिंदगी को अपनी शर्तो पर जीने के लिए आपकी सुरक्षा कर रहे हैं.’

कामरा इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने अपने मानसिक दिवालिएपन का खुलासा करते हुए रानौत की फिल्म मणिकर्णिका के शूट से एक वीडियो साझा किया जिसमें वह एक प्रोप पर घुड़सवारी के दृश्य की शूटिंग कर रही है.

इसके जवाब में कंगना ने लिखा, ‘लोकतंत्र में किसी क्रांतिकारी आवाज की रक्षा करना संविधान का कर्तव्य है. इस मामले में आपको गौरवशाली लोकतंत्र के दो पहलू देखने को मिलते हैं ‘द प्रोटेक्टेड ‘ और ‘द प्रोटेक्टर.’ आप इनमें से एक भी नहीं बन पाएंगे. कुछ ऐसा बनिए जो देश के लिए मायने रखें.’

यह पहली बार नहीं है कि कामरा को सार्वजनिक रूप से अपमान का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले लेखक चेतन भगत ने भी उनकी बेज़्ज़ती की थी. वहीं कामरा को कई एयरलाइनों द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने एक चैनल के एडिटर-इन-चीफ के साथ अजीबोगरीब हरकते करते हुए एक वीडियो शूट किया था.

Next Article

Exit mobile version