Drishyam 2 Teaser: दृश्यम 2 का रीकॉल टीजर आउट, VIDEO में जो दिख रहा, वो हुआ ही नहीं, जो हुआ वो पता नहीं!

विजय सलगांवकर और उसके परिवार की कहानी तो याद होगी ना आपको? इसके साथ ही 2 और 3 अक्टूबर को क्या हुआ था, ये याद दिलाने सलगांवकर परिवार एक बार फिर वापस आ गया है. जी हां दृश्यम 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म 18 नवंबर, 2022 को रिलीज होगी.

By Ashish Lata | September 29, 2022 12:45 PM

Ajay Devgan Film Drishyam 2 Teaser: साल 2015 में आई अजय देवगन (Ajay Devgan) और श्रिया सरन (Shriya Saran) स्टारर फिल्म ‘दृश्यम’ तो आपको याद ही होगा. इस फिल्म का सस्पेंस और थ्रिलर दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया था. अब इसका दूसरा पार्ट भी जल्द ही आने वाला है. बीते दिनों जहां अजय देवगन ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया था. सामने आए पोस्टर में विजय सलगांवकर यानी अजय देगवन अपनी पत्नी नंदिनी यानी श्रिया सरन और अपनी दोनों बेटियों के साथ बाबा के महासत्संग के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं. अब फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है.

दृश्यम 2 का रिकॉल टीजर

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 का रिकॉल टीजर आ गया है. टीजर में फर्स्ट पार्ट की झलक देखने को मिल रही है. जहां तब्बू के बेटे सैम की एंट्री से लेकर विजय सलगांवकर के लाश को छुपाने तक. वहीं बाबा जी का आश्रम कब गए, वहां क्या खाया, पुलिस तलाश कर रही है. लास्ट में अजय देवगन कहते हैं, मेरा नाम विजय सलगांवकर और ये मेरा कनफेशन है. धमाकेदार टीजर ने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं. टीजर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, ”विजय और उसके परिवार की कहानी तो याद होगी ना आपको? की याद दिलाए? #Drishyam2 सिनेमाघरों में 18 नवंबर, 2022 को.”

Also Read: Drishyam 2 FIRST Look: 2 और 3 अक्टूबर को क्या हुआ था याद है ना? अजय देवगन अपने परिवार के साथ वापस आ गए…
अजय देवगन की दृश्यम साल 2015 में हुई थी रिलीज

बता दें कि अजय देवगन की दृश्यम साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था. वहीं इसमे अजय देवगन के अलावा श्रिया सरन, तब्बू, इशिता दत्ता नजर आई थीं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छा रिसपांस मिला था. वहीं फैंस इसके पार्ट टू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कम बजट में बनी इस फिल्म ने कुल 67.17 करोड़ का बिजनेस किया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘थैंक गॉड’ में नजर आएंगे. इसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है. हाल ही में फिल्म कुछ विवाद में भी पहुंची थी.

Next Article

Exit mobile version