Gangs of Wasseypur की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल को कर लिया गया था गिरफ्तार, अनुराग कश्यप ने बताया क्यों?

विक्की कौशल फिल्म Gangs of Wasseypur में एक सहायक निर्देशक के तौर पर थे. कपिल शर्मा शो में अनुराग ने एक किस्सा बताया कि कैसे इसकी शूटिंग के दौरान विक्की कौशल को गिरफ्तार कर लिया गया था.

By Budhmani Minj | February 2, 2023 3:21 PM

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप हाल ही में कपिल शर्मा शो में अभिनेता मनोज बाजपेयी, पीयूष मिश्रा और पंकज त्रिपाठी के साथ शामिल हुए थे. उनकी चर्चित फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को 10 साल पूरे हो चुके हैं. गैंगस्टर शो को 2012 में दो भागों में रिलीज़ किया गया था और इसने अनुराग को देश के अग्रणी निर्देशकों में से बना दिया. इसने दर्शकों को कई अभिनेताओं से परिचित कराया जो आगे चलकर स्टार बन गए.

विक्की कौशल को किया था गिरफ्तार

विक्की कौशल इस फिल्म में एक सहायक निर्देशक के तौर पर थे. कपिल शर्मा शो में अनुराग ने एक किस्सा बताया कि कैसे इसकी शूटिंग के दौरान विक्की कौशल को गिरफ्तार कर लिया गया था. दरअसल कपिल शर्मा को पीयूष मिश्रा ने मजाक में कहा कि अनुराग की फिल्मों के क्रू मेंबर्स गिरफ्तार होने से बचने की पूरी कोशिश करते हैं. कपिल शर्मा पूछते कि उनका इससे क्या मतलब है.

अनुराग कश्यप ने किया खुलासा

अनुराग कहते हैं, “वासेपुर के दौरान, विक्की कौशल को एक बार जेल जाना पड़ा था. हम बिना परमिशन के शूट करनेवाले थे. एक बार हम वास्तविक अवैध रेत खनन की शूटिंग कर रहे थे जो माफिया से जुड़ा था. और विक्की कौशल पकड़े गये.”

श्लोक शर्मा को दो बार जाना पड़ा था जेल

लेकिन हरामखोर के डायरेक्टर श्लोक शर्मा ने विक्की को पछाड़ दिया. वह दो बार जेल गए. श्लोक वासेपुर में दूसरी इकाई के निदेशक के रूप में काम कर रहे थे और अनुराग ने 2017 में पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया था, “वासेपुर में, वह दो बार जेल गए. वह पटरियों के ऐसे शॉट्स शूट करना चाहता था कि उसने पुल पर कैमरे लगा दिए. उसके बाद वह इसके लिए जेल गए और अगर उनके पास वहां कैमरा होता, तो वह वहां भी शूटिंग करते.”

Also Read: ‘Chak De India’ फेम चित्राशी रावत इसी महीने करेंगी ब्वॉयफ्रेंड संग शादी, ऐसी है दोनों की लव स्टोरी
विक्की कौशल का आनेवाला प्रोजेक्ट

विक्की कौशल ने नीरज घायवन द्वारा निर्देशित मसान में मुख्य भूमिका निभाई थी. उन्होंने रमन राघव 2.0, मनमर्जियां – दोनों अनुराग द्वारा निर्देशित में भी अभिनय किया. वह फिल्म निर्माता की नवीनतम फिल्म लगभग प्यार में डीजे मोहब्बत के साथ एक कैमियो में दिखाई देंगे.

Next Article

Exit mobile version