अभिनेत्री सुलोचना के निधन पर छलका अमिताभ बच्चन का दुख, बोले- हमने महान सितारा खो दिया…

अमिताभ बच्चन ने अभिनेत्री सुलोचना को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘‘हमने सिनेमा जगत का एक और महान सितारा खो दिया.....मेरे साथ कई फिल्मों में एक उदार, विनम्र, परवाह करने वाली मां की भूमिका निभाने वाली सुलोचना जी.... वह कुछ समय से बीमार थीं.''

By Divya Keshri | June 5, 2023 11:11 AM

Sulochana Latkar Passes Away: हिंदी और मराठी सिनेमा की अभिनेत्री सुलोचना लाटकर अब हमारे बीच नहीं रही. सुलोचना का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनकी उम्र 94 साल थीं. सुलोचना काफी लंबे समय से बीमार थी और रविवार को उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन पर सेलेब्स दुख व्यक्त कर रहे हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि भारतीय सिनेमा ने ‘‘एक और बड़ा’’ सितारा खो दिया.

अमिताभ बच्चन ने सुलोचना के निधन पर जताया दुख

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘‘हमने सिनेमा जगत का एक और महान सितारा खो दिया…..मेरे साथ कई फिल्मों में एक उदार, विनम्र, परवाह करने वाली मां की भूमिका निभाने वाली सुलोचना जी…. वह कुछ समय से बीमार थीं.’’ बिग बी ने आगे कहा, ‘‘मैं उनके परिवार से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल करता रहता था.. दुखद समाचार मिला. दुख की इस घड़ी में हम केवल प्रार्थना कर सकते हैं…. मैं इससे ज्यादा कुछ और नहीं लिख पाऊंगा.’’

अमिताभ बच्चन के साथ सुलोचना ने इन फिल्मों में किया था काम

अमिताभ बच्चन ने सुलोचना के साथ ‘रेशमा और शेरा’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ और ‘दोस्ताना’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया. इसके अलावा एक्ट्रेस ने सुनील दत्त, देव आनंद, राजेश खन्ना, दिलीप कुमार सहित 1960, 1970 और 1980 के दशक के प्रमुख सितारों के लिए बड़े पर्दे पर मां की भूमिका निभाई. उन्होंने ‘हीरा’, ‘जानी दुश्मन’, ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘जॉनी मेरा नाम’, ‘कटी पतंग’, ‘मेरे जीवन साथी’, ‘प्रेम नगर’ जैसी हिट फिल्मों में अभिनय किया.

Also Read: Entertainment News Live: अभिनेत्री सुलोचना का आज होगा अंतिम संस्कार, PM मोदी ने उनके निधन पर कही ये बात

आज होगा सुलोचना का अंतिम संस्कार

सुलोचना को 1999 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उनके परिवार में उनकी बेटी कंचन घनेकर हैं. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ सोमवार को किया जाएगा. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version