आमिर खान इस वजह से बीच में ही छोड़ देना चाहते थे फिल्म ‘गुलाम’, अब हुआ खुलासा

आमिर खान को बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है. अभिनेता अपने ऑनस्क्रीन किरदार को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं और यह उनकी सभी फिल्मों में उनके परफॉरमेंस में दिखाई देता है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 9, 2022 5:57 PM

आमिर खान को बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है. अभिनेता अपने ऑनस्क्रीन किरदार को निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं और यह उनकी सभी फिल्मों में उनके परफॉरमेंस में दिखाई देता है. उनकी फिल्म ‘गुलाम’ एक ऐसी फिल्म है जो अभिनेता के लिए किसी ग्राउंडब्रेकिंग से कम नहीं थी. इस फिल्म में वो रानी मुखर्जी के आपोजिट नजर आये थे. लेकिन क्या आप जानते हैं वो इस फिल्म को महेश भट्ट की वजह से छोड़नेवाले थे.

महेश भट्ट की शूटिंग से नाराज थे महेश भट्ट

प्रसिद्ध पत्रकार और लेखिका रोशमिला भट्टाचार्य ने अपनी पुस्तक “मैटिनी मेन” में महेश भट्ट और आमिर खान के बीच एक घटना पर चर्चा की. उन्होंने लिखा कि गुलाम के फिल्मांकन के दौरान क्या हुआ था जो 1998 में रिलीज़ हुई थी. रोशमिला की किताब के अनुसार, आमिर जिस तरह से महेश ने वास्तव में फिल्म की शूटिंग की, उससे बेहद नाराज थे.

किताबों में बिजी थे महेश भट्ट

फिल्म निर्माता महेश भट्ट पर आरोप लगाया गया कि गुलाम के फिल्मांकन के दौरान उनकी किताबों में अत्यधिक व्यस्तता थी, जो आमिर खान के साथ अच्छी तरह से नहीं बैठती थी. धूम 3 एक्टर जाहिर तौर पर फिल्म के प्रति निर्देशक महेश भट्ट के रवैये से खुश नहीं थे. आमिर इतने गुस्से में थे कि वह कथित तौर पर इस प्रोजेक्ट को छोड़ने और नुकसान की भरपाई करने के लिए तैयार थे.

इस वजह से बदली चीजें

लेकिन फिर उसके कुछ समय बाद चीजें बदल गई. महेश और मुकेश भट्ट, विक्रम भट्ट को लाये, जिन्होंने फिल्म के निर्देशक के रूप में पदभार संभाला. बाद में सूत्रों ने बताया कि आमिर ने यह भी अनुरोध किया था कि विक्रम का नाम क्रेडिट में जोड़ा जाए. खैर, ऐसा लगता है कि महेश भट्ट के भाई विक्रम ने उन्हें इससे बचा लिया.

Also Read: करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश संग शादी की प्लानिंग को लेकर बोले- हमारे पास बात करने के लिए…
‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आयेंगे आमिर खान

आमिर खान की आनेवाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ है जिसमें वो करीना कपूर के साथ दिखेंगे. हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसमें मूल रूप से टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में नागा चैतन्य और मोना सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म बैसाखी के मौके पर 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी. यह फिल्म यश और संजय दत्त की KGF: चैप्टर 2 से टकरायेगी.

Next Article

Exit mobile version