निर्भया कांड : बोले ऋषि कपूर- मिसाल पेश करने के लिए जरूरी थी ‘फांसी”

मुंबई : निर्भया कांड के दोषियों की फांसी की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा है. पूरे देश ने सर्वोच्च अदालत के इस फैसले का स्वागत किया है. बॉलीवुड में भी फैसले का स्वागत किया है. अभिनेता ऋषि कपूर ने कहा कि मिसाल पेश करने के लिए ‘फांसी’ जरूरी थी. वहीं वरुण धवन ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 7:37 AM

मुंबई : निर्भया कांड के दोषियों की फांसी की सजा को सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा है. पूरे देश ने सर्वोच्च अदालत के इस फैसले का स्वागत किया है. बॉलीवुड में भी फैसले का स्वागत किया है. अभिनेता ऋषि कपूर ने कहा कि मिसाल पेश करने के लिए ‘फांसी’ जरूरी थी. वहीं वरुण धवन ने कहा कि अपराधियों को फांसी काफी नहीं है बल्कि इस की भी सनद रहे कि ऐसे अपराध से देश कैसे निपटता है.

अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि अब उनके आंसू और ना बहें. बेटी की आत्मा को अंतत: शांति मिली. सभी बुरे लोग जानें कि अपराध की कीमत चुकानी पड़ती है.

पांच साल की लंबी लड़ाई

16 दिसंबर 2012: सिनेमा से लौट रही निर्भया के साथ बस में दुष्कर्म और अमानवीय अत्याचार

17 दिसंबर2012: विरोध प्रदर्शन, आरोपियों की पहचान

21 दिसंबर: दोस्त ने मुकेश की पहचान की.

21-22 दिसंबर: ठाकुर को औरंगाबाद से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया. पीड़िता का एसडीएम के सामने बयान.

25 दिसंबर: पीड़िता की हालत नाजुक.

26 दिसंबर: पीड़िता को एयर एंबुलेंस से सिंगापुर भेजा.

29 दिसंबर: पीड़िता ने देर रात 2.15 पर दम तोड़ा