PHOTOS: मां बनने के बाद पहली बार नजर आईं रानी मुखर्जी, काजोल भी दिखीं

अभिनेत्री रानी मुखर्जी मां बनने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आई. हाल ही में वे दुर्गा पंडाल में खासा उत्‍साहित दिखीं. पिछले साल 9 दिसंबर को उन्‍होंने एक बेटी को जन्‍म दिया था, इसके बाद वो एक-दो बार ही पब्लिकली नजर आई लेकिन कैमरे से बचकर. मगर इस बार उन्‍होंने कैमरे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2016 4:01 PM

अभिनेत्री रानी मुखर्जी मां बनने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आई. हाल ही में वे दुर्गा पंडाल में खासा उत्‍साहित दिखीं. पिछले साल 9 दिसंबर को उन्‍होंने एक बेटी को जन्‍म दिया था, इसके बाद वो एक-दो बार ही पब्लिकली नजर आई लेकिन कैमरे से बचकर. मगर इस बार उन्‍होंने कैमरे के सामने खुशी-खुशी कई पोज दिये.

इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी आदिरा नहीं थी. रानी अपने माता-पिता और भाई-भाभी के साथ मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंची थी. वहीं रानी के पति आदित्य चोपड़ा इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘बेफिक्रे’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. इस फिल्‍म के जरिये वे काफी सालों बाद एकबार फिर निर्देशन के क्षेत्र में लौट रहे हैं. फिल्‍म में रणवीर सिंह और वाणी कपूर मुख्‍य भूमिका में हैं.

Photos: मां बनने के बाद पहली बार नजर आईं रानी मुखर्जी, काजोल भी दिखीं 4

रानी आखिरी बार फिल्‍म ‘मर्दानी’ में नजर आई थी. रानी गुलाबी रंग की साड़ी में बेहद जंच रही थी और उनकी स्‍माइल उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही थी. उन्‍होंने कैमरे के सामने कई पोज भी दिये.

फिलहाल रानी ने बेटी आदिरा को कैमरे से दूर रखा है. कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक एक तस्‍वीर खूब वायरल हुई थी जिसे आदिरा की तस्‍वीर कहा जा रहा था. लेकिन रानी ने बयान जारी कर बताया कि ये उनकी बेटी की तस्‍वीर नहीं है.

Photos: मां बनने के बाद पहली बार नजर आईं रानी मुखर्जी, काजोल भी दिखीं 5

इस मौके पर रानी मुखर्जी की कजिन सिस्टर अभिनेत्री काजोल भी नजर आईं. उनके साथ पति अजय देवगन और बच्‍चे मौजूद नहीं थे. काजोल इनदिनों अजय की फिल्‍म ‘शिवाय’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं जो इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज होनेवाली है.

Photos: मां बनने के बाद पहली बार नजर आईं रानी मुखर्जी, काजोल भी दिखीं 6

पीले रंग के सूट में काजोल बेहद खूबसूरत लग रही थीं.