दीपिका और विन डीजल का रोमांस, देखें ”xXx” का शानदार टीजर

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘xXx’ का टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें दीपिका बेहद हॉट नजर आ रही हैं. उनके साथ हॉलीवुड स्‍टार विन डीजल भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों की कैमेस्‍ट्री बेहद शानदार नजर आ रही हैं.... टीजर के साथ इस बात की भी जानकारी दी गई है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 3:48 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘xXx’ का टीजर ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसमें दीपिका बेहद हॉट नजर आ रही हैं. उनके साथ हॉलीवुड स्‍टार विन डीजल भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों की कैमेस्‍ट्री बेहद शानदार नजर आ रही हैं.

टीजर के साथ इस बात की भी जानकारी दी गई है कि फिल्‍म का ट्रेलर दो दिन बाद आयेगा. दीपिका फिल्‍म में एक्‍शन अवतार में भी दिखाई देंगी इसकी हल्‍की झलक आप टीजर में भी देख सकते हैं. फिल्‍म में वे सेरेना नामक किरदार में दिखेंगी.

‘xXx: द रिटर्न ऑफ जेंडर कैज’ का टीजर दीपिका ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. टीजर में विन डीजल संग रोमांटिक अंदाज में नजर आने के बाद वे चाकू फेंकती नजर आ रही हैं. डीजे कारुसो के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म 20 जनवरी 2017 को रिलीज होगी.