बीच सड़क पर इस लड़की को किस करते दिखे अनुराग कश्‍यप, फोटो हुई वायरल

फिल्‍मकार अनुराग कश्‍यप फिर एकबार सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वो किसी फिल्‍म की व‍जह से नहीं बल्कि अपनी लव लाईफ को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर वायरल हो रही है जिसमें अनुराग बीच सड़क पर एक लड़की को किस करते नजर आ रहे हैं. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 1:17 PM

फिल्‍मकार अनुराग कश्‍यप फिर एकबार सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वो किसी फिल्‍म की व‍जह से नहीं बल्कि अपनी लव लाईफ को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर वायरल हो रही है जिसमें अनुराग बीच सड़क पर एक लड़की को किस करते नजर आ रहे हैं. वहीं यह लड़की कोई और नहीं बल्कि उनकी कथित गर्लफ्रेंड शुभ्रा शेट्टी हैं.

ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों छुट्टियां मनाने न्‍यूयॉर्क गये थे और वहीं दोनों की तस्‍वीर कैमरे में कैद हो गई. इस तस्‍वीर को शुभ्रा के एक करीबी मित्र ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है. इतना ही नहीं उन्‍होंने कैप्‍शन में दोनों को ‘MY LITTLE LOVEBIRDS’ लिखा है.

बीच सड़क पर इस लड़की को किस करते दिखे अनुराग कश्‍यप, फोटो हुई वायरल 2

खबरों की मानें तो 22 वर्षीय शुभ्रा मीडिया की स्‍टूडेंट हैं और पिछले साल ही उन्‍होंने मुंबई से सेंट जेवियर कॉलेज से पढ़ाई पूरी की है. फिलहाल वे अनुराग की प्रोडक्‍शन कंपनी ‘फैंटम फिल्‍म्‍स’ के साथ मिलकर काम कर रही हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि दोनों लिव-इन में रह रहे हैं. हालांकि अनुराग ने ऐसी खबरों का खंडन किया है.

गौरतलब है कि उनकी पिछली दोनों शादियां टूट चुकी हैं. उन्‍होंने पहली शादी आरती बजाज और दूसरी शादी कल्कि कोचलीन से की थी. अनुराग 43 साल के हैं और शुभ्रा 22 साल की हैं. दोनों की उम्र में काफी अंतर है लेकिन इस तस्‍वीर के सामने आने के बाद दोनों की अफेयर की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं.