जैकलीन-लीजा की CAT-Fight, अक्षय ने किया वीडियो शेयर

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नाडीज और लीजा हेडन समेत आगामी फिल्‍म ‘हाउसफुल 3’ के बाकी कलाकार इनदिनों फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर कई शहरों के दौरे कर रहे हैं. हाल ही अक्षय ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किया है जिसमें जैकलीन और लीजा कैट फाइट करती नजर आ रही है.... फिल्‍म में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 10:37 AM

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नाडीज और लीजा हेडन समेत आगामी फिल्‍म ‘हाउसफुल 3’ के बाकी कलाकार इनदिनों फिल्‍म के प्रमोशन को लेकर कई शहरों के दौरे कर रहे हैं. हाल ही अक्षय ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किया है जिसमें जैकलीन और लीजा कैट फाइट करती नजर आ रही है.

फिल्‍म में इन तीनों कलाकारों अलावा अभिषेक बच्‍चन, रितेश देशमुख और नरगिस फाखरी भी मुख्‍य भूमिका में हैं. अक्षय ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें दोनों अभिनेत्रि‍यां स्‍टेज पर एकदूसरे सेभि़ड़ती नजर आ रही है. एक और वीडियो में दोनों एकदूसरे को फ्लाइट में चढ़ने से रोक रही हैं.

यह ‘हाउसफुल’ की तीसरी सीरीज है. इन कलाकारों के अलावा बोमन ईरानी भी दर्शकों को हंसाते नजर आयेंगे. फिल्‍म में जैकलीन एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जो तीनों सीरीज में नजर आई है. फिल्‍म की पिछली दोनों सीरीज को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. दर्शक ‘हाउसफुल 3’ का भी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.