सलमान ने की जैकलीन-सूरज की ”GF BF” की तारीफ, कहा- ”क्‍या बात है जैकी बेबी…”

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज और अभिनेता सूरज पंचोली का हालिया रिलीज वीडियो सॉन्‍ग ‘GF BF’ को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं अभिनेता सलमान खान भी इस गाने की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये. उन्‍होंने ट्विटर पर पर जैकलीन और सूरज की जमकर तारीफ की है.... उन्‍होंने सोशल मीडिया पर लिखा,’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 1:03 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज और अभिनेता सूरज पंचोली का हालिया रिलीज वीडियो सॉन्‍ग ‘GF BF’ को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं अभिनेता सलमान खान भी इस गाने की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये. उन्‍होंने ट्विटर पर पर जैकलीन और सूरज की जमकर तारीफ की है.

उन्‍होंने सोशल मीडिया पर लिखा,’ क्‍या बात है ! जैकी बेबी और सूरज बाबा. जीएफ बीएफ. अमेजिंग सॉन्‍ग.’ इस गाने में सूरज शानदार डांस मूव्‍स करते नजर आये हैं. इस गाने को गुरिंदर सहगल ने कंपोज किया है. जैकलीन भी इस गाने में बेहद खूबसूरत और ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं.

सूरज ने पिछले साल सलमान खान के प्रोडक्‍शन की फिल्‍म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में सूरज के अलावा आथिया शेट्टी भी मुख्‍य भूमिका में थी. जैकलीन सलमान के साथ ‘किक’ में दिखाई दी थी. इस गाने को यूट्यूब पर अबतक लगभग 50 लाख बार देखा जा चुका है.