कैटरीना को भाता है ”जुनूनी प्‍यार”, नया गाना रिलीज

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘फितूर’ में अपने रोमांटिक किरदार को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्‍म में कैटरीना अभिनेता आदित्‍य रॉय कपूर संग रोमांस करती दिखेंगी. फिल्‍म का पहला गाना ‘ये फितूर मेरा…’ रिलीज हो चुकाहै और दोनों सितारों की कैमेस्‍ट्री भी शानदार नजर आ रही है. वहीं कैट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 11:24 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘फितूर’ में अपने रोमांटिक किरदार को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्‍म में कैटरीना अभिनेता आदित्‍य रॉय कपूर संग रोमांस करती दिखेंगी. फिल्‍म का पहला गाना ‘ये फितूर मेरा…’ रिलीज हो चुकाहै और दोनों सितारों की कैमेस्‍ट्री भी शानदार नजर आ रही है. वहीं कैट का कहना है कि वे जुनून के साथ प्‍यार करने में यकीन रखती हैं.

कैट और अभिनेता रणबीर कपूर एकदूसरे को डेट कर रहे हैं यह बात किसी से छुपी नहीं है. लेकिन दोनों ने मीडिया के सामने अपने रिश्‍ते को लेकर कुछ नहीं कहा. वहीं कैट का मानना है कि वो बहुत रोमांटिक हैं और फिल्‍म में उनका कुछ ऐसा ही किरदार सामने आनेवाला है. इस गाने में आदित्‍य-कैट के बचपन से लेकर बड़े होने तक के लम्‍हों को दिखाया गया है.

फिल्‍म में नूर (आदित्य राय कपूर) को फिरदौस (कैटरीना) से प्यार हो जाता है. लेकिन कैट की मां (तब्‍बू) दोनों के बीच आ जाती है. आदित्‍य ने इस फिल्‍म के लिए अपने फिजिक को लेकर भी कड़ी मेहनत की है.