डेजी शाह नहीं करना चाहती थीं ”हेट स्‍टोरी 3” में काम, लेकिन…

बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह ने इस बात का खुलासा किया है कि अगर उन्‍हें अच्‍छी फिल्‍मों में काम करने को प्रस्‍ताव नहीं मिलता तो वे ‘हेट स्‍टोरी 3’ फिल्‍म में काम नहीं करतीं. ‘हेट स्‍टोरी 3’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की है और दर्शकों ने डेजी के किरदार को पसंद भी किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 2:12 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह ने इस बात का खुलासा किया है कि अगर उन्‍हें अच्‍छी फिल्‍मों में काम करने को प्रस्‍ताव नहीं मिलता तो वे ‘हेट स्‍टोरी 3’ फिल्‍म में काम नहीं करतीं. ‘हेट स्‍टोरी 3’ ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की है और दर्शकों ने डेजी के किरदार को पसंद भी किया है. लेकिन डेजी का ऐसा बयान वाकई कई लोगों को भौचक्‍का कर सकता है.

डेजी ने एक इंटरव्‍यू के दौरान कहा,’ अगर मुझे अच्‍छे फिल्‍मों के ऑफर मिलते तो मैं कभी ‘हेट स्‍टोरी 3’ में काम नहीं करती. ‘जय हो’ के बाद मुझे अच्‍छी फिल्‍मों के ऑ‍फरर्स नहीं मिल रहे थे जिस कारण मैं बहुत निराश थी. लेकिन अब मुझे लगता है कि ‘हेट स्‍टोरी 3′ के लिए हां करना कोई गलत फैसला नहीं था. हर अभिनेता और अभिनेत्री को अलग-अलग किरदार निभाने चाहिये.’

डेजी ने फिल्‍म ‘जय हो’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्म में सलमान खान भी मुख्‍य भूमिका में थे. इस फिल्‍म के बाद डेजी की यह दूसरी फिल्‍म है. डेजी का यह भी कहना है कि फिल्‍म जगत में ‘मसाला’ और ‘बोल्‍ड’ विषयों पर आधारित फिल्‍मों की भी ज्‍यादा मांग है.